यूपी के कानपुर में छात्रा को जादू दिखाने के बहाने टीचर स्कूल एक कमरे में ले गया. वहां उसने छात्रा के साथ अश्लीलता की. फिर रेप की भी कोशिश की. पीड़िता रोने लगी तो आरोपी टीचर ने उसे वापस क्लास के लिए भेज दिया. लेकिन बच्ची ने बड़ी बहन को सब कुछ बता दिया. फिलहाल आरोपी टीचर जेल में बंद है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर से टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां एक स्कूल टीचर ने छात्रा को कहा- जादू देखोगी? फिर उसे स्कूल के उस कमरे में ले गया, जहां बामुश्किल कोई आता था. वहां उसने छात्रा से अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया. फिर उसने रेप की भी कोशिश की. बाद में फिर उसने बड़ी बहन को टीचर की सारी करतूत बताई. इसके बाद स्कूल में जमकर बवाल मच गया.
घटना घाटमपुर इलाके की है. जैसे ही स्कूल स्टाफ को इसकी भनक लगी, उन्होंने आरोपी टीचर को कमरे में बंद कर लिया. फिर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. जानकारी के मुताबिक, आठ साल की पीड़ित बच्ची की बड़ी बहन इंटर तो भाई हाईस्कूल में पढ़ता है. तीनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं.
पिता ने बताया कि स्कूल में छुट्टी होने से 10 मिनट पहले अलर्ट बेल बजती है. शुक्रवार दोपहर 1:40 बजे अलर्ट बेल बजी तो यहां पढ़ाने वाला 19 वर्षीय शिक्षक राज कुशवाहा निवासी बीहूपुर, बेटी को जादू दिखाने की बात कह ले गया. नीचे एक कमरा आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा जाता है. आरोपी ने छात्रा के साथ रेप का प्रयास किया. छात्रा रोनी लगी तो उसने चुप कराकर क्लास में भेज दिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
भीड़ करने लगी ये मांग
दुष्कर्म के प्रयास की जानकारी स्कूल के शिक्षकों ने पहले पुलिस को देने के बजाए स्कूल के पदाधिकारियों को दी. पीड़िता के परिजन और भारी भीड़ जमा हो गई और राज को बाहर निकालने की मांग करने लगी. लोगों का गुस्सा बढ़ रहा था. लोगों का कहना था कि जब बच्चियां स्कूल में सुरक्षित नहीं रहेंगी तो कहां रहेंगी. पुलिस ने बताया कि राज कुशवाहा दो दिन पहले ही आर्ट पढ़ाने के लिए स्कूल में चयनित किया गया था. इससे पहले वह मौदहा में पढ़ाता था. उधर, स्कूल से जुड़े लोगों का कहना है कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह स्कूल के अंदर मासूम बच्ची के साथ ऐसी हरकत करेगा. इस घटना से हर कोई हैरान और परेशान है.
You may also like
Ayatollah Ali Khamenei: इजरायल और अमेरिका से युद्ध के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे खामेनेई
मां और बेटे की करतूत देखिए! बच्चे का अपहरण कर किसी निसंतान रईस दंपती को बेचने का था प्लान, जानिए कैसे बनाई पूरी योजना
रूस को अंटार्कटिका में हाथ लगा काले सोने का महाभंडार, सऊदी अरब से दोगुना बड़े तेल रिजर्व की खोज, शुरू होगी एक नई जंग!
Rajasthan: जोगाराम पटेल का गहलोत पर निशाना, कहा- पूर्व सीएम को हेडलाइंस में बने रहने की कोशिश छोड़ देनी चाहिए
417 गुना रिटेल सब्सक्रिप्शन, GMP ने मचाया तूफान, क्या Cryogenic OGS का IPO बना मुनाफे की मशीन?