पटियाला : शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन हनीमून मनाने के लिए किसी हिल स्टेशन पर जाते हैं। एक से दो महीने तक वह एक-दूसरे के साथ हसीन पल बिताते हैं। लेकिन पंजाब के पटियाला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां लव मैरिज करने के 7 दिन बाद ही दूल्हा ने सुसाइड कर लिया। वजह थी, पत्नी और सास का ट्रार्चर करना।
ससुर ने बताई अपनी बहू की करतूत
दरअसल, यह शॉकिंग मामला पटियाला जिले के बनूड़ इलाके का है। जहां एक टैक्सी चालक की शादी के सातवें दिन इनोवा गाड़ी में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान दिलप्रीत सिंह मनौली निवासी के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने शव वरामद करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच में सामने आया है कि मृतक ने जहर पीकर मौत को गले लगाया है। वहीं उसके पिता बलविंदर सिंह ने अपनी बहू मनप्रीत कौर और उसकी मां कुलदीप कौर के खिलाफ बेटे को मारने का मामला दर्ज कराया है।
एक शादी में मिले और कर लिया विवाह
बता दें कि टैक्सी का काम करने वाले मृतक दिलप्रीत सिंह ने एक सप्ताह पहले ही जीरकपुर की रहने वाली मनप्रीत कौर से लव मैरिज की थी। वहीं मनप्रीत बार अटेंडेंट का काम करती थी। दोनों की पहली मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और शादी कर ली। दिपप्रीत गांव में रहता था, लेकिन विवाह के बाद मनप्रीत ने गांव में रहने के लिए मना कर दिया। दोनों के बीच इसी को लेकर विवाह होता था।
पत्नी और सासा ने किया इतना ट्रॉर्चर किया दामाद को मरना पड़ा
विवाद बढ़ने के बाद मृतक ने अपनी पत्नी के साथ सास के घर रहना शुरू कर दिया। लेकिन सास उसकी आए दिन बेइज्जती करने लगी थी। एक दिन सास ने इतनी हद पार कर दी कि दामाद की गांववालों के सामने दामाद को बुरी तरह से बेइज्जत कर दिया। हैरान की बात यह थी कि उस काम में उसकी पत्नी ने भी साथ दिया। इसी बात से वो इतना दुखी हो गया कि वो गुस्से में घर से निकला और इनोवा कार लेकर निकल गया। इसके बदा 17 जुलाई को उसकी डेड बॉडी इनोवा गाड़ी में बनूड़ ओवरब्रिज के नीचे मिली। वहीं कार में कुछ जहर की पैकेट भी वरामद हुई है।
You may also like
आज का वृषभ राशि का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : नौकरी में आपको झेलनी पड़ सकती है बॉस की नाराजगी, धैर्य से काम लें
इन 7 पेनी स्टॉक्स में तूफानी तेजी; दिया 10–24% रिटर्न, चेक करें शेयरों के नाम
Daily Horoscope April 20, 2025: Astrological Predictions for All 12 Zodiac Signs
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : आयुर्वेदिक दवा व्यापारियों के लिए अच्छा समय, घर में खुशियां आएंगी
आज का अंक ज्योतिष 20 अप्रैल 2025 : शुक्र की कृपा से मूलांक 6 वाले पाएंगे प्रेम और मूलांक 8 वालों को मिलेगा लाभ, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन