भारतीय बाजार में Kia India ने तेजी से कारों की सेल की है. कंपनी ने हाल ही में Kia Carens को अपडेट किया था. जिसके बाद से ये पहले के मुकाबले और भी शानदार हो गई और इसका साफ असर बिक्री पर पड़ा. लेकिन क्या आप जानते हैं जून के महीने में किआ की कौन सी कार ने बाजी मारी है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Kia Carensलिस्ट में पहले नंबर पर Kia Carens है. कंपनी ने इस कार की कुल 7,921 यूनिट्स सेल की है. अगर इस सेल की तुलना पिछले साल के जून 2024 से करें तो इसकी बिक्री 5,154 यूनिट्स की हुई थी. जो इसके सालाना ग्रोथ में 54 प्रतिशत की उछाल को दिखाता है.
Kia Sonetबिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर Kia Sonet है. बता दें, पिछले महीने कंपनी ने इस एसयूवी की कुल 6,658 यूनिट्स सेल की है. वहीं जून 2024 में कंपनी ने Sonet की कुल 9,816 यूनिट्स सेल की थी. जो इसकी बिक्री में 32 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है.
Kia Seltosअब बात Kia Seltos की करें तो कंपनी ने जून 2025 में इस कार की कुल 5,225 यूनिट्स सेल की है. वहीं जून 2024 में इस कार की कुल 6,306 यूनिट्स की सेल की थी. जो इसकी बिक्री में कुल 17 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है.
Kia Syrosकिआ कंपनी की बिक्री के मामले में Syros चौथे नंबर पर है. इस कार की कुल 774 यूनिट्स सेल हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस कार के इंडिया में लॉन्च हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है.
Kia Carnivalइस कार की बिक्री में जून 2025 में बढ़ोतरी देखी गई है. इसकी कुल 774 यूनिट्स सेल हुई है. वहीं, इसकी तुलना पिछले साल के जून 2024 से करें तो इसकी एक भी यूनिट सेल नहीं हुई है.
You may also like
'उदयपुर फाइल्स' फिल्म पर रोक लगाना गलत : वकील विष्णु शंकर जैन
उत्तराखंड : रामनगर में पीएम किसान योजना किसानों का सहारा, बन रहे सशक्त
मानसून में बालों की देखभाल: जानें कैसे करें हेयरफॉल को कंट्रोल!
अगर ट्रेन का ड्राइवर झपकी ले ले तो भी डरने की जरूरत नहीं, रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तारˈ
बिहार सरकार ने अब तक कितनी नौकरियां दी? : दीपक बैज