Next Story
Newszop

इन 2 इलेक्ट्रिक SUVs पर लोगों ने लुटाया प्यार, धड़ाधड़ हो रही सेल, सिर्फ 1 रुपए में चलेगी 1Km

Send Push

महिंद्रा ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इनोवेशन और कस्टम की जरूरतों को समझने की जरूरत है. कंपनी की नई इलेक्ट्रिक SUVs BE 6 और XEV 9e ने लॉन्च के महज 5 महीनों में ही 20 हजार यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है. इतना ही नहीं, इन गाड़ियों ने अब तक भारतीय सड़कों पर 9.3 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है. ये आंकड़ा साफ दिखाता है कि भारतीय ग्राहक अब ईवी को लेकर पहले से कहीं ज्यादा भरोसा कर रहे हैं.

बदलती सोच और लंबी रेंज

BE 6 और XEV 9e INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी है, ये एसयूवी 500+ किलोमीटर की रियल-वर्ल्ड रेंज देती हैं. वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग से इन्हें सिर्फ 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसका मतलब है कि अब लंबी हाईवे जर्नी भी आसानी से ईवी से की जा सकती है.

फैमिली कम्फर्ट और स्पेस

इस एसयूवी में आपको फ्लैट-फ्लोर डिजाइन और लंबा व्हीलबेस मिलेगा जिससे इसमें आपको स्पेस की कमी नहीं होगी.बड़ा बूट लंबी ट्रिप्स में सामान रखने की टेंशन खत्म कर देते हैं. वहीं, 5-लिंक इंडिपेंडेंट रियर सस्पेंशन भारतीय सड़कों के हिसाब से ट्यून किया गया है, जिससे ड्राइविंग और भी स्मूद हो जाती है.

पावर और टेक्नोलॉजी

महिंद्रा ने इस कार में परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं किया है. ये एसयूवी 282bhp की पावर और 380Nm टॉर्क देती हैं. सिर्फ 6.7 सेकेंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेती हैं. इस कार की टॉप स्पीड 200 km/h से ज्यादा है. इसके साथ ही इसमें लेवल 2+ ADAS, ट्रिपल-स्क्रीन कॉकपिट, 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और सेल्फ-पार्किंग जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मिलती है.

जेब पर हल्की

महिंद्रा की BE6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक SUVs ग्राहकों को बेहद किफायती ड्राइविंग का एक्सपीरियंस देती हैं. इसका रनिंग कॉस्ट लगभग ₹1.1 से ₹1.8 प्रति किलोमीटर आता है, जो पेट्रोल और डीजल एसयूवी की तुलना में बहुत कम है. यही नहीं, कंपनी का अनुमान है कि पारंपरिक इंजन वाली गाड़ियों (ICE) के मुकाबले इन इलेक्ट्रिक SUVs से 5 साल में करीब 12 लाख रुपए तक की बचत हो सकती है. इसका कारण है ईंधन पर कम खर्च, कम सर्विसिंग कॉस्ट और सरकार की ओर से मिल रही EV सब्सिडी.

महिंद्रा BE6 और XEV 9e की रनिंग कॉस्ट का अनुमान बिजली दरों और गाड़ी की एनर्जी कंजप्शन पर बेस्ड है. अगर घर पर चार्जिंग की औसत लागत देखें तो लगभग ₹1.80 प्रति किलोमीटर आती है, यानी सालाना करीब ₹36,000 का ईंधन खर्च. वहीं, अगर रोज़ाना लगभग 60 किमी ड्राइविंग और ₹10 प्रति यूनिट बिजली का हिसाब लगाया जाए तो BE6 की रनिंग कॉस्ट सिर्फ ₹1.06 प्रति किलोमीटर बैठती है.

Loving Newspoint? Download the app now