नमक के बिना खाने का आनंद हम कभी उठा नहीं सकते. जब तक खाने में स्वादानुसार नमक ना डाला जाए, तब तक भोजन करने का मजा ही नहीं आता है. इसलिए इस मामले में तो नमक बेहद जरूरी है। डॉक्टर की राय में भी नमक हमारे शरीर के लिए जरूरी है. क्योंकि इसमें आयोडीन होता है जो हमारे शरीर के मैटाबॉलिज्म को नियंत्रित रखता है.
साथ ही यदि शरीर में नमक की कमी हो जाए तो हमारा रक्तचाप गिरने लगता है, हम कमजोर महसूस करने लगते हैं. इसलिए नमक का महत्व हमारे जीवन में काफी अधिक पाया गया है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में भी नमक महत्वपूर्ण है, यह आपने पहले कभी नहीं जाना होगा.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक में गजब की शक्ति होती है जो न सिर्फ आपके घर को सकारात्मक उर्जा से भर देती है. बल्कि आपके घर में सुख समृद्धि भी बढ़ाने का काम करती है.
आज ऐसा ही उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपको लाभ ही लाभ होगा. जब भी आप अपने घर में नमक खरीद कर लाते हैं तो आप यह उपाय जरूर करें इसके करने से आपको बहुत लाभ होगा. आप जब नमक लाते हैं तो उसमें सबसे पहले आप एक लौंग मिलाकर रख दें और दूसरा उपाय यह है कि उसे परमात्मा के समक्ष भोग लगाए.
नमक में लौंग रखने का कारण यह है कि परिवार के जितने भी सदस्य उस नमक का सेवन करेंगे उनकी बॉडी को पोजिटिव वाइबरेशन मिलेगी. परमात्मा के भोग लगाने का कारण यह है कि ये नमक भोग लगाने के बाद प्रसाद बन जाता है.
You may also like
बिहार में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगा: मनन कुमार मिश्रा
विदेशी निवेशकों की वापसी, अक्टूबर में अब तक 3,300 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए
सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में हल्की बारिश के आसार
Deepti Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, India Women's के लिए ODI में सिर्फ Jhulan Goswami ही कर सकी हैं ये कारनामा
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी` फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस