देश में मोदी सरकार के समय में बहुत बार नोट बदले गए हैं। सबसे पहले तो 1000 के नोट बंद कर दिए गए और 500 रुपये के नोट बदलकर 500 के नए नोट और 200 रुपये के नोट जारी किए गए। इसके बाद 2000 रुपये के नोट चलाए गए थे लेकिन कुछ समय बाद वो भी बंद कर दिए गए। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद आर.बी.आई. 200 रुपये के नोटों को भी बंद कर सकता है।
जानकारी के अनुसार RBI ने नोटिस जारी कर बताया कि मार्किट में 500 और 200 के बहुत से नकली नोट चल रहे हैं। इसके चलते कई लोगों को लाखों-करोड़ों की चपत लग रही है। इसलिए आर.बी.आई. ने लोगों से नोटों को पहचान करने के बाद ही उन्हें लेने की अपील की है और लेन-देन के मामले में सावधानी इस्तेमाल करने के लिए कहा है।
बता दें कि 2000 रुपये के नकली नोट भी बाजार में काफी चलने लगे थे। कई शिकायतों के बाद एक्शन लेते हुए आर.बी.आई. ने इन नोटों को बंद कर दिया था इसलिए अब यह बात सामने आ रही है कि आर.बी.आई. जल्द ही 200 रुपये के नोट को लेकर भी कोई एक्शन ले सकता है।
200 रुपये के असली नोट को ऐसे करें चैक नोट के बीचों-बीच महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होगी।
नोट पर लिखा गया ‘200’ नंबर ट्रांसपेरेंट होगा।
बहुत ही छोटे अक्षरों में हिंदी में ‘भारत’ और अंग्रेजी में ‘INDIA’ लिखा होगा।
नोट में सिक्योरिटी थ्रेड लगा होगा।
सिक्योरिटी थ्रेड पर ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा होगा।
You may also like
W,W,W: सुनील नारायण ने KKR के लिए T20 में बनाया गजब का World Record, धोनी की भी करी बराबरी
मध्य प्रदेश में 12 वर्षीय बच्चे की अनोखी शादी की परंपरा
इस स्थिति में किसी से भी रिश्ता बनाने को तैयार हो जाती हैं लड़कियां, ये सच आपने पहले नहीं सुना होगा 〥
Nothing Becomes Fastest-Growing Smartphone Brand in India, Rolls Out New Essential Space Updates
Samsung's One UI 8 with Android 16 to Feature AI-Powered Video Summarization in Native Browser