घना जंगल, रात का सन्नाटा और हल्की रोशनी में झांकते दो इंसानी पांव… ये नज़ारा देखकर पुलिस वाले भी कांप उठे. किसी को यकीन नहीं हुआ कि पत्थरों के नीचे दबा यह शव उसी सृजन साहू का है, जो पिछले चार दिनों से लापता था.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के रहने वाले 35 साल के सृजन साहू 25 अक्टूबर को घर से निकले थे. उन्होंने परिवार से कहा था कि उन्हें कुछ जरूरी काम से बाहर जाना है. लेकिन उसके बाद न वो लौटे, न उनका मोबाइल चालू हुआ. अगले दिन परिवार ने मंगवानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल की लास्ट लोकेशन निकाली तो पता चला कि सिग्नल शहर से बाहर हाईवे नंबर 44 के पास एक रेस्टोरेंट के पास था. यहीं से पुलिस की जांच एक मर्डर मिस्ट्री में बदल गई.
जंगल में मिली लोकेशन
रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में सृजन दो लोगों के साथ दिखे एक लड़की और एक लड़का. दोनों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे. जांच में पता चला कि तीनों एक मारुति कार से वहां आए थे. कुछ घंटों की पड़ताल के बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रही लड़की की पहचान कर ली, वो थी- निधि साहू, सृजन की चचेरी साली. उसके साथ जो युवक था, उसका नाम साहिल निकला. फोन की लोकेशन से पता चला कि तीनों की आखिरी लोकेशन शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर मंगवानी के जंगलों में मिली थी. यहीं सृजन का मोबाइल बंद हो गया था.
You may also like

शरिया लागू होने तक जारी रहेंगे पाकिस्तान पर हमले... TTP का ऐलान, इस्लामाबाद आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी भी ली

Lal Qila Explosion: दिल्ली में जिस कार से ब्लास्ट, उसमें तीन सवार, CCTV वीडियो में दिखा सब साफ-साफ, जानें कब का है वीडियो?

बिहार में एग्जिट पोल के अनुमानों से ज्यादा बड़ी होगी NDA की जीत: सम्राट चौधरी

अपारशक्ति खुराना को पसंद है शादी का मौसम, शेयर की खास तस्वीर

दिल्ली धमाका: 12 नवंबर को भी बंद रहेगा लाल किला मेट्रो स्टेशन, डीएमआरसी ने जारी किया अपडेट




