बिच्छू एक विषैला कीड़ा है जिसके काटने पर बहुत अधिक दर्द होता है और कई बार यह दर्द इतना भयानक हो जाता है की इंसान की मृत्यु तक हो जाती है लेकिन यह बहुत कम होता है | बिच्छू के काटने पे सबसे पहले किये जाने वाले उपचारों में से एक है की आप उस जगह के आगे और पीछे को अच्छे से बाँध दे जिससे जहर शरीर में नहीं फैलेगा
लक्षण – बिच्छू के दंश से स्पष्ट रूप से सूजन दिखाई दे भी सकती है और नहीं भी। हालाँकि, हर बिच्छू के दंश के कारण उस समय पर तेज़ दर्द और जलन होगी जो बाद में झुनझुनाहट या सुन्नपन के रूप में बनी रहती है। ये लक्षण भी देखने को मिलता हैं।
- उल्टियाँ, पसीना आना, या मुंह से झाग आना
- अनैक्छिक मूत्रत्याग या मलत्याग
- मांसपेशियों की ऐंठन जिनमे सिर, गर्दन या आँखों की अनैक्छिक गतिविधियाँ या चलने में परेशानी शामिल है
- अनियमित ह्रदय दर
- सांस लेने, निगलने, बोलने या देखने में परेशानी होना
- एलर्जिक प्रतिक्रिया के कारण गंभीर सूजन आना
बिच्छू काटने पर बहुत दर्द होता है जिसको बिच्छू काटता है उसके सिवा और कोई जान नही सकता कितना भयंकर कष्ट होता है। तो बिच्छू काटने पर एक होम्योपैथिक दावा है उसका नाम है Silicea 200 इसका लिक्विड 5 ml घर में रखे । बिच्छू काटने पर इस दावा को जीभ पर एक एक ड्रोप 10-10 मिनट के अंतर पर तीन बार देना है । बिच्छू जब काटता है तो उसका जो डंक है होता है वो उसको अन्दर छोड़ देता है वही दर्द करता है ।
इस डंक को बाहर निकलना आसान काम नही है, डॉक्टर के पास जायेंगे वो स्किन को कट करेगा चीरा लगायेगा फिर खिंच के निकालेगा उसमे ब्लीडिंग भी होगी तकलीफ भी होगी। ये मेडिसिन इतनी बेहतरीन मेडिसिन है कि आप इसके तीन डोस देंगे 10-10 मिनट पर एक एक बूंद और आप देखेंगे वो डंक अपने आप निकल कर बाहर आ जायेगा। सिर्फ तीन डोस में आधे घन्टे में आप रोगी को ठीक कर सकते है। बहुत जबरदस्त मेडिसिन है ये Silicea 200. और ये मेडिसिन मिट्टी से बनती है, वो नदी की मिट्टी होती है, जिसमे थोड़ी बालू रहती है उसी से ये मेडिसिन बनती है ।
इस मेडिसिन को और भी बहुत सारी काम में आती है । अगर आप सिलाई मशीन में काम करती है तो कभी कभी सुई चुब जाती है और अन्दर टूट जाती है उस समय भी आप ये मेडिसिन ले लीजिये ये सुई को भी बाहर निकाल देगा
आप इस मेडिसिन को और भी कई केसेस में इस्तेमाल कर सकते है जैसे कांटा लग गया हो, कांच घुस गया हो, ततैया ने काट लिया हो, मधुमखी ने काट लिया हो ये सब जो काटने वाले अन्दर जो छोड़ देते है वो सब के लिए आप इसको ले सकते है । बहुत तेज दर्द निवारक है और जो कुछ अन्दर छुटा हुआ है उसको बाहर निकलने की मेडिसिन है । बहुत सस्ता मेडिसिन है 5 ml सिर्फ 10 रूपए की आती है जो होम्योपैथिक स्टोर से मिलेगी. इससे आप कम से कम 50 से 100 लोगों का भला कर सकते है ।
You may also like
अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ साथ आए दक्षिण कोरिया और वियतनाम, मिलकर रणनीति बनाएंगे!
Skoda Slavia: A Premium Sedan with Luxury Features, Stylish Design & Powerful Engine – Check Price, Specs & Rivals
ठाणे में बीजेपी और शिंदे सेना ने अलग अलग मनाई रेलवे की 172 वर्षगांठ
चाणक्य नीति: पति के लिए भाग्यशाली पत्नियों के गुण
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे