प्रयागराज। यूपी के कौशांबी में एक महिला ने पूरे परिवार को मारने के लिए आटे में जहर मिला दिया। हालांकि महिला एक चूक से पकड़ी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया और जांच की जा रही है।
यूपी के कौशांबी जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। करारी क्षेत्र के मलकिया गांव में रविवार रात एक महिला अपने ही परिवार के जान की दुश्मन बन गई। आरोप है कि उसने आटे में जहर मिला दिया।
पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला सहित उसके भाई व पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। मलकिया (बजहा खुर्रमपुर) निवासी बृजेश कुमार मौर्य सऊदी अरब में हेल्पर है।
ढाई माह पूर्व वह घर आया था। बृजेश ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे उसकी पत्नी मालती खाना बना रही थी। आरोप है कि आटा गूंथते समय बृजेश को जहरीले पदार्थ की दुर्गंध आई। उसने देखा कि आटे का रंग थोड़ा काला है। सूंघने पर पूरा माजरा समझ में आ गया।
बृजेश कुमार के अनुसार, मालती से पूछा तो उसने कहा कि वह परिवार से तंग आ गई है। सभी को जहरीला खाना खिलाकर मारना चाहती है। यह सलाह उसके पिता कल्लू प्रसाद व भाई बजरंगी निवासी मनौरी ने फोन पर दी है।
पिता कल्लू व भाई बजरंगी भी हिरासत में
बृजेश ने फौरन डॉयल-112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मालती सहित उसके मायके में छापा मारकर पिता कल्लू व भाई बजरंगी को हिरासत में लिया।
गूंथे हुए आटे के सैंपल को जांच के लिए भेजे जाएंगे
इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सोमवार को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा गूंथे हुए आटे के सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
मोबाइल पर बातचीत को लेकर पति से होता था झगड़ा
बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती कोतवाली के मनौरी बाजार में मालती देवी के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। वह सऊदी अरब में ही रहता था। जबकि, पत्नी व बच्चे संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं।
बृजेश का आरोप है कि उसकी गैर मौजूदगी में मालती देवी फोन पर घंटों किसी से बात करती थी। मना करने पर वह झगड़ा करती थी। सऊदी अरब से वह घर लौटा तो कई बार देख कि पत्नी मोबाइल पर किसी से बात कर रही है।
समझाने पर वह झगड़ा करती थी। इसके बाद अन्जान नंबर से कई बार बृजेश को धमकी भरा फोन भी आया। बृजेश ने यह भी बताया कि खेत जाते समय वह सलवार सूट पहनती थी। परिजन मना करते तो इसे लेकर भी वह झगड़ा करती थी।
बृजेश के सूझबूझ से बच गई 10 लोगों की जान
मालती के इस दुस्साहसिक कदम की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो वह हतप्रभ रह गए। बृजेश ने बताया कि उसका संयुक्त परिवार है। उसके दो बच्चे, पिता राम धीरज, भाई राजेश कुमार, सुनील कुमार उनकी पत्नियां मंजू देवी, अंजू देवी व बच्चे उन्नति, वैशाली साथ रहते हैं। भगवान का शुक्र है कि उसने समय रहते देख लिया। अन्यथा मालती के गूंथे आटे से 10 लोग खाना खाकर मौत की नींद सो जाते।
You may also like
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे साइकिल चाहिए
हवाईपरी बनने निकलीं दीदी बन गई 'जलपरी', वायरल वीडियो देख हँसैत - हँसते हो जाएगा पेट में दर्द
THAR का ऐसा जुनून! नींबू पर चढ़ाना था पहिया, महिला ने दिया ज्यादा एक्सीलेटर, शोरूम का शीशा तोड़ सड़क पर गिरी कार
Who Is Balen Shah In Hindi? : कौन हैं बालेन शाह? जिनको नेपाल का प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं Gen Z प्रदर्शनकारी, जानिए उनके बारे में सब कुछ
"Nepal Crisis Impact" नेपाल संकट का भारत पर पर क्या पड़ेगा असर, बहुत कुछ दांव पर हमारा, यहां समझें पूरा समीकरण