‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
गाजा युद्ध थमने की ओर: हमास और इजरायल ने पीस प्लान पर किए हस्ताक्षर, बंधकों की रिहाई तय
मप्रः राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में आज युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन
IND vs WI: दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जसप्रीत बुमराह से ज्यादा इस खिलाड़ी को रेस्ट की जरूरत
Anta Assembly seat: अशोक गहलोत खेमे के प्रमोद जैन भाया को फिर मिला टिकट, पूर्व सीएम ने बोल दी है ये बात
2 का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन` बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ