जैसा की आपको पता होगा लौंग को बहुत से कार्यो में लिया जाता है| अधिक्तम लोग लौंग को खाना बनाने एवं मसालों में डालने में इसका इस्तेमाल करते है| लेकिन क्या आपको पता है इसे खाने से शरीर की कई बीमारीयों को जड़ से खत्म कर देता है| आइये जानते है इसको खाने से जड़ से खत्म हो जाने वाले उन 2 रोगों के बारे में|
दाँतों के दर्द के लिए
लौंग खाने से दाँतों के दर्द को आराम मिलता है| जी हाँ दोस्तों अगर आप अपने दांत के दर्द से बार बार परेशान रहते है तो 8 ग्राम नींबू के रस में लगभग 5-6 लौंग पीसकर इसका पेस्ट बना लें फिर जहाँ आपके दाँतों में दर्द होता है वहां इसे लगाकर मालिस करें| ऐसा आपको लगभग 3-4 दिन तक करना है, फिर देखें आपके दांतों का दर्द हमेशा के लिए जड़ से समाप्त हो जायेगा|
सर्दी जुकाम के लिए
लौंग सर्दी जुकाम की बीमारियों के लिए भी बहुत उपयोगी है| लगभग 4-5 दिन सोते समय लौंग को काढ़ा बनाकर पीने से सर्दी जुकाम जैसे रोगों को हमेशा के लिए खत्म कर देता है|
You may also like
(अपडेट) सांवरिया सेठ दर्शन को निकले चार श्रद्धालुओं की मौत, एक गंभीर
अश्लील फब्तियां कसने पर एक युवती समेत चार कांवड़िए गिरफ्तार
(अपडेट) पेट्रोल पंप में हुए लूट व हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
विभिन्न मांगों को लेकर डाटा ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
कड़छम-वांगतू पनबिजली में ऐतिहासिक जीत, अब शानन परियोजना भी हिमाचल को मिलनी चाहिए: शांता कुमार