पति का साथ छोड़ चार साल से लिव-इन में रहने वाली 30 वर्षीय सरोज को शुक्रवार रात को उसके दोस्त ने ही पहले मारा पीटा फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से झगड़ा हो रहा था, जिसके चलते गुस्से में लिव-इन पार्टनर ने 30 वर्षीय सरोज को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को सुबह पांच साल की बेटी रोते हुए पड़ोस में अपने नाना के पास पहुंची और बताया कि रात को अंकल ने मम्मी को बहुत मारा, गला दबाया, अब सुबह नहीं उठ रही। इसके बाद सरोज का पिता बेटी के कमरे में पहुंचा। वहां उसने सरोज को चारपाई पर मृत देखा।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। महिला की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है।
10 साल पहले हुई थी शादी
सरोज के पिता मोतीलाल ने बताया कि वह बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। करीब दस साल पहले बेटी सरोज की शादी बिहार के ओमप्रकाश राम के साथ की थी। शादी के बाद उसकी तीन बेटियां हैं।
हालांकि, मृतका संदीप नाम के एक शख्स के साथ लिव-इन में रहती थी। डाडौला रोड स्थित एक कंपनी में संदीप काम करता है। वे दोनों डाडौला रोड पर लेबर क्वार्टर में रह रहे थे। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । शनिवार सुबह सरोज की मंझली बेटी रोते हुए आई और बताया कि संदीप अंकल ने मम्मी को रात को खूब पीटा और मार दिया।
तीन दिन से दोनों में हो रहा था झगड़ा
पोस्टमार्टम हाउस पर सरोज के मौसा बच्चा राम ने बताया है कि घटना स्थल से ही फोन करके मामले की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि सरोज के हत्या का आरोपित संदीप के साथ किसी बात को लेकर तीन दिन से झगड़ा चल रहा था। सरोज के साथ मारपीट कर रहा था।
शुक्रवार को भी दोनों में लड़ाई हुई और इसी दौरान आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने संदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
तुर्की रूस-यूक्रेन शांति वार्ता को हर कदम पर समर्थन देने के लिए तैयार : राष्ट्रपति एर्दोगन
गोलाबारी के बीच बीबीसी के रिपोर्टर कैसे काम कर रहे थे, पढ़िए उनकी कहानी, उनकी ज़ुबानी
एनिमेटर को झटका, शाहरुख की कंपनी का दुर्घटना दावा हाईकोर्ट ने सही ठहराया
शेयर मार्केट में ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव, स्टॉक स्पेसिफिक रहना सही रणनीति, निफ्टी के महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल
गांधी के आदर्शों का मखौल: कॉलेज में कर्मचारियों का उत्पीड़न