बिहार में एक युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. अगर समय पर उसका इलाज हो जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. लेकिन उसका दुर्भाग्य यह रहा कि वो मदद की भीख लोगों से मांगता रहा, लोग उसकी मदद करने के बदले उसका वीडियो बनाते रहे.
आखिरकार पांच घंटे वह पटरी के किनारे ही तड़पता रहा और प्राण त्याग दिए. घटना गया जिले में गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच चारका पत्थर गांव के पास की है.
चलती ट्रेन से गिरा अमन
मृतक धनबाद का रहने वाला युवक अमन कुमार है. जो खुशबंगला परासिया मुहल्ले का निवासी था. वह गुरुवार की रात धनबाद-पटना एक्सप्रेस से कहीं जा रहा था और चलती ट्रेन से किसी तरह नीचे गिर गया. उसे गहरे जख्म थे. लेकिन सांस चल रही थी. घायल अवस्था में ही वह रेलवे ट्रैक से हटकर किनारे तक पहुंचने की कोशिश करता रहा.लेकिन रात के अंधेरे में उसकी आवाज सुनने वाला वहां कोई नहीं था.
तड़पता रहा लेकिन नहीं मिली मदद, वीडियो बनाते रहे लोग
वो रात भी तड़पता रहा. सुबह कुछ युवक वहां पहुंचे तो अमन को तड़पता देखा. लहुलूहान अमन मदद की गुहार लगातार लगा रहा था. लेकिन उन युवकों ने अमन को अस्पताल पहुंचाने के बदले अपने-अपने मोबाइल से उसकी फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. अमन मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा. अंत में तड़पते हुए उसने दम तोड़ दिया.
पटना आ रहा था अमन, रास्ते में हुई मौत
सूचना मिलने पर फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंचे. बताया कि अमन पटना जाने के लिए घर से निकला था. गुरुवार की रात को उसने धनबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ा था. ट्रेन से गिरकर वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो लड़के की जान बच सकती थी.
You may also like
Saiyaara Box Office Day 4: अहान पांडे की 'सैयारा' का हुआ ब्रेक फेल, 4 दिन में ही 105 करोड़ पार, पर एक ट्विस्ट है
महिला के पानी पर चलने का वीडियो बना देवी की पूजा का कारण
बिहार का मौसम: पटना- मुजफ्फरपुर सहित इन 27 जिलों में आज होगी बारिश, अलर्ट जारी, जानिए अपने जिले का वेदर अपडेट
सुबह के नाश्ते में क्या न खाएं? जानें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आदतें
ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक, अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए, जानिए कैसे करें काबू`