सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर से चौंकानें वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बेटियों ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। श्मशान में मौजूद लोगों की ये दृश्य देखकर आंखें नम हो गई। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । बताया जा रहा है कि उज्जैन जाते वक्त हादसे का शिकार हो गए। जिसमें उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, जनता कॉलोनी के निवासी सुशील शिवहरे का शनिवार को सड़क हादसे में निधन हो गया था। वह गल्ला मंडी में व्यापारी थे। हर महीने वह उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने जाते थे। इसी दौरान शनिवार को उज्जैन जाते वक्त हादसा हो गया। जिसमें उनकी मौत हो गई। पिता ने कभी नहीं किया भेदभाव
सुशील शिवहरे की तीन बेटियां हैं, उनका कोई बेटा नहीं था। उन्होंने अपनी बेटियों को बेटे की तरह ही पाला था। बेटियों ने हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पिता का अंतिम संस्कार किया। बेटियों ने बताया कि पापा ने कभी बेटे और बेटियों में भेदभाव नहीं किया। हमने बेटे और बेटी दोनों का फर्ज निभाने का फैसला लिया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार में मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई।
You may also like
करण जौहर के अधिकारों का उल्लंघन करने के मामले पर फिल्म के रिलीज पर रोक बरकरार रखी
नूर अहमद ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 179 पर थामा
शी चिनफिंग ने जर्मनी के नए प्रधानमंत्री को बधाई दी
बुजुर्ग से 32 हजार की ठगी, 50 हज़ार की नौकरी दिलाने का दिया था झूठा वादा
देहरादून और ऋषिकेश में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल