बागपत। बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी प्रशांत और मृतका नेहा ने 6 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था।
दोनों का एक 5 वर्षीय बेटा आर्यन है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । प्रशांत ने नेहा पर चाकू से 19 बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या के बाद पति अपने किए पर पछता रहा है। उसका कहना है, गुस्से की वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई।
आरोपी के लिए मां ने की फांसी की मांग
मृतका की मां रंजीत ने आरोपी प्रशांत के लिए फांसी की सजा की मांग की है। उनका कहना है कि जिसने उनकी बेटी की हत्या की, उसे जीने का कोई अधिकार नहीं है। रंजीत ने यह भी कहा कि वह अब अपने नाती आर्यन की परवरिश करेंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आर्यन को किसी तरह की कोई कमी नहीं होने देंगी। उसे पढ़ा-लिखाकर एक अच्छा इंसान बनाएंगी।
You may also like
भारत कर सकता है WTC 2027 के फाइनल की मेजबानी, ICC के साथ चल रही है बातचीत
Scariest Horror Thriller Movie: हॉरर फिल्म 'टॉक टू मी' , ओटीटी पर मचा रही है धमाल
18 महीने के डीए बकाया पर सरकार का बड़ा ऐलान
जोका और माझेरहाट रूट के यात्रियों के लिए खुशखबरी, बढ़ाई जा रही है मेट्रो सेवाएं
शांत, सरल लेकिन संदिग्ध! नलहाटी से दो युवकों की आतंकवाद के संदेह में गिरफ्तारी से स्तब्ध इलाका