कानपुर के बिधनू इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर महिला सिपाही ने नेवी के जवान पर शादी का झांसा देकर कई बार रेप करने का आरोप लगाया है। यहीं आरोपी के परिजनों ने महिला सिपाही के घर पहुंचकर 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड कर डाली। जब वहां बात नहीं बनी तो कुछ दिन बाद दिसंबर 2023 को आरोपी ने किसी दूसरी युवती से सगाई कर ली। सारा मामला जब युवती तक पहुंचा तो उसने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद जाकर उस आरोपित जवान और उसके पिता पर एफआईआर दर्ज की गई। यही नहीं मामला सामने आने के बाद पीड़िता अपने दुख का इजहार करते हुए सिपाही ने यहां तक कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं।
आरोपी का गांव में था आना-जानापीड़िता कानपुर के बिधनू की रहने वाली है और दूसरे जिले में महिला आरक्षी है। पीड़िता के मुताबिक गांव में रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी कृष्ण प्रताप सिंह की बहन ब्याही है। इसके चलते वह गांव में आता-जाता था। कृष्ण प्रताप युवती से बातचीत करने लगा। मना करने के बावजूद वह उसके तैनाती स्थान पर भी पहुंचने लगा। जब दोनों के बीच बाकत बढ़ी तो आरोपी उसे पसंद करता और शादी करना चाहता है।
कई बार किया महिला से आरोप!इसके बाद साल 2023 में आरोपी ने पीड़िता से मिलने के लिए कानपुर सेंट्रल स्थित अतिथि गैलेक्सी होटल बुलाया। उसके बाद उसने पीड़िता से रेप किया। इसके बाद प्रयागराज स्थित होटल ले गया, वहां भी दुष्कर्म किया। आरोप है कि जुलाई में लखनऊ के एक होटल बुलाकर, वहां जबरन तीन दिन होटल में रोका और रेप करता रहा।
शादी के बदले कर दी 20 लाख की मांगपीड़िता ने बताया कि बीते वर्ष कृष्ण के पिता रिश्ते की बात करने घर आए तो उन्होंने कहा कि बेटा नेवी में है। बदले में उन्हें 20 लाख रुपये और कार देनी पड़ेगी, नहीं तो शादी नहीं करेंगे।
You may also like
JKBOSE Class 12 Results 2025 Likely by April 30: Check Online, via SMS, and DigiLocker
Nani की फिल्म HIT: The Third Case का इंतजार, रहस्य और रोमांच से भरी कहानी
पीएम मोदी ने कर दिया पाकिस्तान से युद्ध का ऐलान, बोलें-पहलगाम के गुनहगारों को किसी मांद में छिपा लो, खींच कर मारेंगे
मरने के बाद शराबियों को नर्क में मिलता है स्पेशल ट्रीटमेंट', प्रेमानंद महाराज ने खोली भक्तों की आंखें‹ ♩
मंत्रालय के बाहर अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के बाद राज्य ने दुर्लभ विकार के लिए नीति का आश्वासन दिया