आज हम आपको नमक से जुए कुछ जबरदस्त ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं, जो बेहद कमाल का असर करते हैं, हमे उम्मीद है कि आपने इससे पहले इन उपायों के बारे में कभी नही सुना होगा, तो चलिए जान लेते हैं।
1- यदि आपका किसी भी काम में मन नही लगता है, हर समय नेगेटिव फीलिंग्स आती रहती है तो हथेली में लेकर मुट्ठी बंद कर लें, और 5 मिनट तक मुट्ठी बंद रहने दें, और मन ही मन ॐ का उच्चारण करें, और फिर इस नमक को वश बेसिन या सिंक में डालकर नल चला दें, यह प्रयोग आप सोमवार, बुधवार या शुक्रवार के दिन से शुरू करके तीन दिन तक करें, फिर आपके जीवन में कमाल का बदलाव होगा।
2- रात में सोते समय बुरे सपने आते हों, अजीब सी बेचैनी रहती हो, तो किसी कागज में थोड़ा सा नमक लेकर सिरहाने के नीचे रख लें, और इस नमक को सिंक में डाल दें, ऐसा एक सप्ताह तक करने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
3- यदि किसी को शनी की ढैय्या या साढ़ेसाती के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो एक कागज में थोड़ा सा नमक लें और उसमे एक छोटी सी लोहे की कील डाल दें और फिर इस पुडिया को किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें, थोड़े ही दिनों में परेशानियाँ कम होने लगेंगी।
You may also like
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण ∘∘
सोने की तरह सुनहरे होंगे अगले 5 दिन, इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे मंगलदेव. आएगा खूब पैसा ∘∘
तुलसी को भूलकर भी घर के इस कोने में ना लागए वर्ना कंगाली नही छोड़ेगा पीछा ∘∘
रांची में वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने लगातार दूसरे दिन रोमांचकारी एयर शो का किया प्रदर्शन
दिल्ली में जीपीएस युक्त वॉटर टैंकर: प्रवेश वर्मा बोले 'ये पारदर्शिता मॉडल', मनोज तिवारी का दावा '60 दिनों में दिख रहा बदलाव'