मधुबनी: आम आदमी के 2 से पांच लाख रुपए कमाने में कई साल बीत जाते हैं। लेकिन कभी कोई सोच सकता है कि कोई एक झटके में रातोंरात करोड़पति बन सकता है। लेकिन बिहार के मधुबनी जिले में ऐसा कारनामा देखने को मिला है। जहां एक 19 वर्षीय लड़के ने क्रिकेट मैच में ड्रीम इलेवन टीम बनाकर एक करोड़ रुपए का इनाम जीता है। जैसे ही यह खबर इलाके में पता चला तो लोगों का शुभकामनाएं देने के लिए तांता लग रहा है। देश के लिए बनना चाहता है क्रिकेटर दरअसल, यह शानदार खबर मधुबनी जिले के जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट नायक टोला की है। जहां के निवासी शानू कुमार मेहता ने ड्रीम इलेवन में एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है। शानू ने यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के बैश विनिंग प्रतियोगिता में अपने द्वारा बनाई गई टीम की बदौलत जीता है। पूरा परिवार बेटे की इस सफलता से बेहद खुद है। पिता राजेश मेहता का कहना है कि उनका बेटा एक क्रिकेटर बनना चाहता है। लेकिन उसने एक अच्छा खिलाड़ी बनने से पहले ही हम सबका दिल जीत लिया, वो क्रिकेट के बारे में हर जानकारी रखता है। 6 महीने से टीम बनाकर लगाया करता था पैसा… बता दें कि 19 वर्षीय शानू साइंस में इंटर का छात्र है। वह दिल्ली में रहकर वीरेंद्र सहवाग के किसी अकादमी में क्रिकेट की कोचिंग ले रहा है। उसके पिता राजेश मेहता बिहार के मधुबनी में किराने के व्यपारी हैं। वह अपने अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा है। शानू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक बार तो उसे यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिछले छह महीने से वो टीम बनाकर पैसा लगाया करता था। उसे यह विश्वास नहीं था कि वो इतने कम समय में इतना बड़ा इनाम जीत लेगा। अब दिल्ली से लेकर बिहार तक के घर पर शानू के जाननेवालों की भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है।
You may also like
बिजनेस: सेंसेक्स 322 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 के नीचे बंद, मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी का माहौल
अभी अभीः सेना का बड़ा ऑपरेशन, 30 आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद! ╻
OnePlus 13R 5G Gets Rs 3,000 Price Cut: Flagship Power Now at Rs 40,000 on Flipkart
फार्म हाउस के अंदर बंद थे 18 लड़के और 10 लड़कियां, बाहर लगी हुई थी लग्जरी गाड़ियों की लाइन, अचानक पहुंच गई पुलिस ╻
बिज़नेस: निफ्टी के लिए 23,307 और 23,350 महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर