बरहन/आगरा। Agra News: आगरा में एक युवती का शव घर से 300 मीटर दूर चबूतरे पर फंदे से लटका मिला। वह सोमवार रात 12 बजे से लापता थी। भाई ने हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नगला बरी के मान सिंह की 18 वर्षीय बेटी रजनी सोमवार को गांव में ही आयोजित आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुई थी।
स्वजन ने बताया कि शाम को पड़ोस में दावत खाने के बाद घर लौट आई थी। रात 12 बजे वह लापता हो गई। स्वजन ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। मंगलवार सुबह उसका शव घर से 300 मीटर दूर पूर्व प्रधान श्यामबाबू के चबूतरे पर नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। गले में दुपट्टे का फंदा कसा हुआ था। जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
स्वजन ने हत्याकर शव फंदे पर लटकाने के लगाए आरोप
पूर्व प्रधान का मकान काफी समय से खाली है। वहां कोई नहीं रहता है। स्वजन ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। हालांकि उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। भाई करन सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व उनका गांव के एक युवक से झगड़ा हुआ था। तब लोगों ने मामला शांत करा दिया था। लेकिन वह आए दिन शराब पीकर गालीगलौज कर धमकी देता था।
पैर मुड़े हुए, जमीन छू रहे थे
रजनी का शव जिस पेड़ पर फंदे से लटका मिला, उस पेड़ की ऊंचाई ज्यादा नहीं है। 10 फीट की ऊंचाई पर युवती रजनी का शव फंदे से लटका था। पैर मुड़े हुए जमीन को छू रहे थे।
You may also like
Donald Trump Meets Ahmed Al-Sharaa : अमेरिका ने जिसे आतंकी घोषित कर 1 करोड़ डॉलर का रखा था इनाम, अब उसी से मिले डोनाल्ड ट्रंप
पाकिस्तानी ड्रोन हमलों के बीच सेना को बड़ा बढ़ावा: भारत ने एक और एंटी-ड्रोन सिस्टम 'भार्गवस्त्र' का परीक्षण किया
AkashTeer ka shakti pradarshan: भारत की AI-संचालित वायु रक्षा ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को विफल कर दिया
PAN Card ka naya suraksha kavach: घर बैठे मात्र ₹50 में पाएं स्मार्ट कार्ड, फर्जी लोन-क्रेडिट कार्ड से बचें
CSIR IITR जूनियर स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू