नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इसके कारण शुक्रवार सुबह से ही उड़ानें रोक दी गई हैं। कई फ्लाइट एयरपोर्ट पर खड़ी हैं और उड़ान नहीं भर पा रही हैं। एक यात्री ने सुबह करीब 6:30 बजे एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह पिछले डेढ़ घंटे से ज्यादा समय से फ्लाइट में बैठे हैं और अभी तक इसने उड़ान नहीं भरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समस्या एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) सिस्टम में खराबी के कारण आई है। यह वो सिस्टम है जो हवाई जहाजों को उड़ने और उतरने की इजाजत देता है। इस समस्या के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित हुईं।
मोहित सिंह राठौड़ नाम के एक शख्स ने एक्स पर लिखा है, ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में यात्री आईजीआई एयरपोर्ट (T1) पर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं। पायलट के मुताबिक, यह देरी ATC सिस्टम फेल होने की वजह से हुई है। पायलट ने बताया कि इस खराबी के कारण कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही है। लेकिन यात्री हैरान हैं क्योंकि वे साफ देख सकते हैं कि उसी रनवे से दूसरे हवाई जहाज उड़ रहे हैं।’
सुरक्षा और समय दांव पर
उन्होंने लिखा है कि आज के जमाने में जब टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है, ऐसे में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम का फेल होना और ऑपरेशन का इतने लंबे समय तक रुक जाना बहुत हैरान करने वाला है। ऐसे महत्वपूर्ण सिस्टम में क्या कोई बैकअप प्लान या सुरक्षा का इंतजाम नहीं है? यात्रियों को पूरी जानकारी और समय पर सूचना मिलनी चाहिए, खासकर जब उनकी सुरक्षा और फ्लाइट का समय दांव पर लगा हो।
दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि एटीसी सिस्टम में खराबी के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी हो रही है। एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री अपडेट के लिए अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें।
इंडिगो ने जताया खेद
दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से सफर कर रही नेहा नाम की एक यात्री ने एक्स पर बताया कि उनकी फ्लाइट सुबह 6:10 बजे की थी। लेकिन अभी तक उड़ान नहीं भर पाई है। उन्होंने बताया कि पायलट ने कहा है कि अभी करीब एक घंटा और लगेगा। नेहा ने नाराजगी जताई क्योंकि उन्हें सुबह 10:30 बजे कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी है।
नेहा की इस पोस्ट पर इंडिगो ने खेद जताया और कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी समस्या के कारण फ्लाइट उड़ने में देरी हो रही है। इंडिगो ने लिखा, ‘असुविधा के लिए खेद है। दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक जाम होने की वजह से फ्लाइट में देरी हुई है। हम आपको यकीन दिलाते हैं कि हमारी टीम जल्द से जल्द विमान को उड़ाने की पूरी कोशिश कर रही है। इस बीच आपके सहयोग की हम सराहना करते हैं।’
सरकार ने कहा- सही करने की कोशिश जारी
फ्लाइट में देरी को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का बयान सामने आया है। एएआई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि तकनीकी खामी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट को उड़ने और उतरने में देरी हो रही है। फ्लाइट को मैन्युअल तरीके से कंट्रोल किया जा रहा है।
100 से ज्यादा फ्लाइट पर असर
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह समस्या गुरुवार 6 नवंबर की शाम से शुरू हुई, जिससे आने-जाने वाली दोनों तरह की उड़ानों पर असर पड़ा है। सॉफ्टवेयर की इस दिक्कत की वजह से 100 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक्स पर एक सूचना जारी कर कहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में एक तकनीकी समस्या के कारण IGIA में उड़ान संचालन में देरी हो रही है। उनकी टीम सभी संबंधित पक्षों, जिसमें DIAL भी शामिल है, के साथ मिलकर इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही है।
पहले भी आई हैं समस्याएं
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली एयरपोर्ट पर इस तरह की समस्या आई है। इस हफ्ते की शुरुआत में एयरपोर्ट ने स्वीकार किया था कि एक तकनीकी खराबी के कारण कुछ एयरलाइंस को चेक-इन प्रक्रियाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एयरपोर्ट पर तकनीकी समस्या यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बार-बार होने वाली इन दिक्कतों से यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाओं में बदलाव करना पड़ रहा है।
You may also like

Bihar Chunav 2025: अमित शाह की बिहार में रैलियां, कहा-'जंगल राज' नए रूप में वापसी के लिए बेताब

मिसाइल उत्पादन 60% बढ़ा, रॉकेट फोर्स में रिकॉर्ड वृद्धि... चीन के सीक्रेट हथियार निर्माण का खुलासा, अमेरिका की बढ़ी टेंशन

Desi Bhabhi Dance Video : देसी भाभी का प्राइवेट डांस हुआ वायरल, सेक्सी वीडियो देख हर कोई हैरान

'वंदे मातरम्' हर भारतीय को मातृभूमि की भावना से जोड़ता है : विजेंद्र गुप्ता

जेवीएम श्यामली स्कूल में छात्र परिषद गठित




