Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान करने वाला और दिलचस्प मामला सामने आया है. यहाँ एक तेंदुआ अचानक एक घर में घुस आया. घर में मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भाग गए लेकिन उसी घर की महिला ने ऐसा साहस दिखाया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. महिला ने घबराने की बजाय अपने हौसले और समझदारी से इस स्थिति का सामना किया.
महिला ने तेंदुए को रस्सी से बांधा
जानकारी के अनुसार तेंदुआ अचानक मोहल्ले में घुस आया और वहां से होते हुए एक घर तक पहुंच गया. लोग चिल्लाने लगे और अफरा-तफरी मच गई. लेकिन महिला ने हार नहीं मानी. उसने तुरंत रस्सी उठाई और मौके का फायदा उठाते हुए तेंदुए को बांधने में कामयाब हो गई. आमतौर पर ऐसे हालात में लोग डरकर भाग जाते हैं, लेकिन इस महिला ने अपने हिम्मत और दिमाग का परिचय देते हुए वन विभाग को फोन कर सूचना दी.
उदयपुर में तेंदुआ घर में घुसा,
— Mr.B.M.YADAV (@BMYADAV7062) September 26, 2025
लेकिन महिला ने आद्मम साहस दिखाया!
रस्सी से बांधकर वन विभाग को बुलाया,
शेरनी सोची होगी कि ये दूसरी शेरनी मुझे कहां से बांध पाएगी।
सोशल मीडिया अब कह रहा है,
महिला असली शेरनी, पति बेचारा कहीं दुबक कर बैठ गया! pic.twitter.com/nCESOzAXbP
थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. लोग महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उसे असली शेरनी कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि तेंदुआ सोच रहा होगा यह दूसरी शेरनी कहां से आ गई जिसने मुझे रस्सी से बांध दिया. वहीं किसी ने मजाक में लिखा कि महिला ने शेरनी बनकर तेंदुए को काबू किया और पति बेचारा कहीं कोने में दुबक कर बैठा होगा.
You may also like
बुरी तरह घिरते जा रहे मोहसिन नकवी, अब तो शाहिद अफरीदी ने भी उठा दिए सवाल
IND vs WI 1st Test: पहला दिन रहा टीम इंडिया के नाम, केएल राहुल की पारी के बाद वेस्टइंडीज से सिर्फ 41 रन पीछे
भारत की नई रणनीति बन सकती है अमेरिका के लिए परेशानी का सबब, रूस की जगह ईरान और वेनेजुएला के साथ कर रहा रिश्ते मजबूत
पाकिस्तान में सेना का बिजनेस साम्राज्य, ट्रंप और असीम मुनीर के बीच खनिजों की सीक्रेट डील का खुलासा
OYO Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े` थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी