Himachali Khabar
हरियाणा प्रदेश के किसानों की पिछले दिनों आग लगाने से फसल राख हुई। आग लगने से फसल जलने पर प्रदेश की सैनी सरकार ने 151 किसानों के लिए मुआवजा जारी कर दिया है। सीएम सैनी ने सोमवार को प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 87 लाख रुपये की राशि डाल दी है। जानकारी के अनुसार प्रभावित किसानों को अगली फसल की बुवाई के लिए खाद-बीज निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। 17 जिलों (अंबाला, मेवात, पलवल, फरीदाबाद और पंचकूला को छोड़कर) में 324 एकड़ क्षेत्र में फसलें आग में जली थी।
आपको बता दें कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा दी गई मुआवजा राशि जारी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पहली बार कृषि विभाग ने भी किसानों को जली फसल का मुआवजा दिया है। ऐसे में किसानों को सामान्य तौर पर मिलने वाले मुआवजे से इस बार दोगुनी राशि मिल रही है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा किसान के उत्थान और उसके हित में कार्य कर रही है।
खाद औऱ बीज भी मुफ्त उपलब्ध
हरियाणा प्रदेश में पिछले दिनों खेतों में आग लगने की घटनाओं के कारण संबंधित किसानों से नुकसान के दावे प्राप्त करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला हुआ था। इसके बाद राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को दावों का तुरंत सत्यापन करने और अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के भी आदेश जारी किए गये। इसके बाद सभी प्रभावित किसानों को न केवल मुआवजा जारी कर दिया गया है, बल्कि आगामी फसल की बुवाई के लिए उन्हें खाद और बीज भी सरकार की ओर से फ्री उपलब्ध कराया जाएगा।
You may also like
पानी रोकना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है, सिंधु नदी हमारी रगों में बहती है: बिलावल भुट्टो
Sonia Bansal's big decision: एक्टिंग और ग्लैमर इंडस्ट्री को कहा अलविदा, बताया कारण
न्यूजीलैंड के डिप्टी हाई कमिश्नर ने CU के कुलपति से की मुलाकात
दांतो के बीच का गैप कहता है बहुत कुछ?? जान लीजिये ये 8 बातें जो आपको जानना है बहुत जरुरी ..! 〥
Mock Drill in Rajasthan: 28 स्थानों को किया गया तीन श्रेणियों में विभाजित, जानिए कौन सा है सबसे संवेदनशील क्षेत्र ?