आने वाले कुछ दिन देश के कई हिस्सों में बारिश, बादल और ठंडक लेकर आएंगे. बंगाल की खाड़ी का चक्रवात ‘मोंथा’ जहां दक्षिण भारत के तटीय राज्यों के लिए खतरा बन रहा है, वहीं उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ ठंड की दस्तक देने वाला है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी पर नज़र रखें और जरूरत पड़ने पर सतर्क रहें.
पूर्वी मध्य अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम बन रहा है, जो अगले 24 घंटों में एक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में यह सिस्टम और भी शक्तिशाली होकर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ (Montha) में बदल सकता है. संभावना जताई जा रही है कि यह तूफान आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट के पास 28 अक्टूबर की शाम या रात तक जमीन से टकरा सकता है.
मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, यह सिस्टम इस समय पोर्ट ब्लेयर से लगभग 620 किलोमीटर पश्चिम, चेन्नई से करीब 780 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व और विशाखापट्टनम से लगभग 830 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में केंद्रित है. यह लगातार उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में इसके एक गंभीर चक्रवात में बदलने की पूरी संभावना है.
तूफान ‘मोंथा’ का प्रभावमौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 27 से 30 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों के कई जिलों में तेज हवाओं और समुद्री लहरों के कारण नुकसान की आशंका भी जताई गई है. स्थिति को देखते हुए भारतीय सेना, नौसेना और आपदा प्रबंधन बलों (NDRF) को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
दिल्ली का मौसमदिल्ली-एनसीआर में भी मौसम में बदलाव के संकेत हैं/ 27 और 28 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से शाम या रात में हल्की बूंदाबांदी या फुहारें पड़ सकती हैं. हालांकि दिन के समय मौसम सामान्य रहेगा. 29 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और रात में हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है.
उत्तर प्रदेश का मौसमउत्तर प्रदेश में भी मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने 27 अक्टूबर से अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसका असर छठ पर्व के दौरान देखने को मिल सकता है. सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं देर रात और सुबह के समय हल्की धुंध या कोहरा छा सकता है. 28 अक्टूबर को भी कई इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान तापमान में गिरावट होगी और ठंडक धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी.
बिहार का मौसमबंगाल की खाड़ी के चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार तक पहुंचेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. गया, भागलपुर, पटना और मुज़फ्फरपुर जैसे जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि 27 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
उत्तराखंड का मौसमउत्तराखंड में भी मौसम बदलने वाला है. 27 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों को प्रभावित करेगा. 27 से 29 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग ने पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और कोहरे को देखते हुए यात्रियों को सावधानीपूर्वक ड्राइव करने की सलाह दी है. इस बारिश के बाद राज्य में ठंड का असर बढ़ेगा.
हिमाचल प्रदेश का मौसमहिमाचल प्रदेश में भी मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है. सोमवार को दिन में हल्की गर्मी और रात में गुलाबी ठंड का एहसास रहेगा. 28 अक्टूबर को बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और पहाड़ी इलाकों में सर्दी बढ़ने लगेगी. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, नवंबर की शुरुआत तक हिमाचल में ठंड का असर तेज़ हो जाएगा.
You may also like

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस – Udaipur Kiran Hindi





