प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। इसकी शुरुआत 13 को हुई थी जो 26 तक चलेगी। महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान मकर संक्रांति पर हो चुका है। दूसरा अमृत स्नान 29 को मौनी अमावस्या पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ में शामिल होने जायेंगे। क्या आपको पता है भारत में एक ऐसे भी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने से इंकार कर दिया था।
महीने भर तक किया कल्पवासआजाद भारत के पहले महाकुंभ में 3 , 1954 को मौनी अमावस्या थी। उस दिन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ-साथ राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद भी कुंभ पहुंचे हुए थे। राजेंद्र प्रसाद ने एक महीने तक संगम क्षेत्र में कल्पवास किया, हालांकि नेहरू ने नहीं किया था। राजगोपाल पीवी की पुस्तक ‘मैं नेहरू का साया था’ के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री चाहते थे कि पंडित नेहरू प्रयागराज जाकर कुंभ में स्नान करें।
नहीं छिड़का गंगा का पानीलाल बहादुर शास्त्री ने कहा कि इस प्रथा का पालन लाखों लोग करते हैं, इसलिए आप भी करें। नेहरू ने उन्हें जवाब दिया कि मैं कुंभ में स्नान नहीं करूँगा। पहले मैं जनेऊ पहनता था तो स्नान करता था लेकिन मैंने जनेऊ उतारने के बाद से स्नान करना बंद कर दिया है। गंगा मेरे लिए बहुत मायने रखती है। यह यहां के लाखों लोगों के जीवन का हिस्सा है लेकिन मैं कुंभ में इसमें स्नान नहीं करूँगा। पुस्तक के मुताबिक नेहरू नाव में बैठे हुए थे। सब लोगों ने इसमें डुबकी लगाईं लेकिन नेहरू ने गंगा का पानी तक अपने ऊपर नहीं छिड़का।
You may also like
जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, 318 विकेट चटकाने वाले अनकैप्ड प्लेयर को मिली जगह
ईसीबी ने इंग्लैंड में महिला और बालिका क्रिकेट में ट्रांसजेंडर महिलाओं के भाग लेने पर रोक लगाई
क्लास में आपस में भिड़े छात्र, दोस्त ने ही किया दोस्त की छाती पर वार.. तड़प-तड़प कर हुई मौत 〥
हसी ने सीएसके के जल्दी बाहर हो जाने के बावजूद कहा,'कैंप में कोई घबराहट नहीं है'
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक