मुंबई: चेंबूर के तिलक नगर इलाके से एक बड़ा ही गजब मामला सामने आया है, यहां की रहने वाली एक महिला ने एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की, लेकिन तीनों पति उसे छोड़ चले गए. आखिर में उसने एक बॉयफ्रेंड बनाया जिससे वह प्रेग्नेंट भी हुई, लेकिन जैसे ही वह गर्भवती हुई तो महिला का बॉयफ्रेंड भी उसे छोड़ कर भाग निकला. लेकिन उसके साथ ऐसा होने का कारण क्या था? चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल, तिलक नगर इलाके की रहने वाली 43 वर्षीय एक महिला की तीन शादियां हो चुकी थीं, लेकिन सभी पति उसे छोड़ चुके थे. वह एक अन्य पुरुष के साथ संबंध में थी. जिसने गर्भावस्था की जानकारी पर उसे छोड़ दिया था. 6 महीने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद, मां और बेटे दोनों को गंभीर बीमारी का पता चला.
HIV पॉजिटिव निकले मां और बेटा
महिला को पता चला कि मां और बेटा दोनों ही HIV पॉजिटिव हैं. आर्थिक तंगी और इलाज के बढ़ते खर्चे से त्रस्त होकर महिला ने अपने छह महीने के बच्चे की तकिए से दबाकर हत्या कर डाली. मां ने जब इस घटना को अंजाम दिया तब मासूम झूले में सो रहा था. बच्चे की हत्या करने के बाद महिला ने उसके घर में काम करने वाली महिला की भी हत्या करने वाली थी. इसके बाद बच्चे की मां खुद भी आत्महत्या करने वाली थी.
महिला ने बताया सच
पुलिस के अनुसार, कंट्रोल रूम को एक कॉल आई थी. इसमें कहा गया था एक महिला दूसरी महिला को छुरा घोंपने की कोशिश कर रही है. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंची. वहां जाकर पुलिस ने हमला करने वाली महिला को अरेस्ट किया.
आरोपी ने बताया- मैं अपने हालात से काफी परेशान थी. बेरोजगार थी. मेरे तीन पतियों ने मुझे छोड़ दिया था. फिर जिंदगी में एक बॉयफ्रेंड आया. उससे प्रेग्नेंट हुई तो उसने भी मुझे छोड़ दिया. बाद में मुझे पता चला कि मैं HIV पॉजिटिव हूं. और मेरा बेटा भी. इसी बात से मैं परेशान हो गई थी. इसलिए मैंने बेटे को मार डाला. वहीं फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
Vivo X200 Pro 2025: 200MP कैमरे के साथ पेश हुआ मोबाइल फोटोग्राफी का नया राजा
सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार के रेल सुधारों की तारीफ, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था से प्रभावित
Vladimir Putin Praised Narendra Modi : व्लादिमीर पुतिन ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ, भारत को अमेरिकी टैरिफ घाटे से उबारने के लिए उठाएंगे कदम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की 8 प्रतिशत GDP ग्रोथ की तैयारी
Maruti WagonR Price Drop- GST 2.0 लागू होने के बाद वैगन आर हुई सस्ती, जानिए पूरी डिटेल्स