- – July 30, 2025
- – July 30, 2025
- – July 30, 2025
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है. बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को संयुक्त अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता मिली. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का पता लगाया, जो सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद इन दोनों को मार गिराया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया है.
तीन हथियार बरामद, बरामद जारी
व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. इस दौरा तीन हथियार बरामद किए गए हैं. हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली समन्वित और समन्वित खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा है. ऑपरेशन जारी है.
दो आतंकी कर रहे थे घुसपैठ
इसके पहले शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने सीमापार से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को रोका, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. भारतीय सेना ने बुधवार को पुष्टि करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है.
सोमवार को मारे गए थे तीन आतंकी
इससे पहले, सोमवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था. इन आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सुलेमान भी शामिल था. इसके अलावा, अफगान और जिब्रान भी लश्कर के ‘ए’ ग्रेड के आतंकवादी थे. आतंकी सुलेमान पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में लिप्त था.
ऑपरेशन महादेव में मारे गए पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार
भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत इन 3 आतंकियों को ढेर किया. लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जानकारी दी कि इन तीनों आतंकवादियों ने ही पहलगाम की घटना को अंजाम दिया था. अमित शाह ने सदन में आतंकियों की पहचान से जुड़े तथ्य बताए थे. इसके अलावा, पहलगाम हमले में इन आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि एफएसएल चंडीगढ़ में घटनास्थल से बरामद हुए कारतूसों के मिलान के बाद हुई.
You may also like
Home Loan Tips- क्या आप पत्नी के नाम से होम लोन लेने की कर रहे हैं तैयारी, जानिए इसके बारे में पूरी तैयारी
Train Tips- क्या आपको पता हैं कि रेलवे में कितने तरह की होती है वेटिंग लिस्ट, जानिए पूरी डिटेल्स
जिन्हें कचरा समझकर फेंक देतेˈ हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये
Rules Change from 1 August- 1 अगस्त से बदल जाएंगे Google Pay, PhonePe, Paytm यूज़ करने तरीकें, जानिए इसकी पूरी डिटेल्स
Instant Loan- क्या आप इंस्टेंट लोन के शिकार हो गए है, तो तुरंत करें ये काम