‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
विश्व चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने किया कमाल, 199 किलो वजन उठाकर जीता चांदी का तमगा
नींद की कमी और तनाव से बिगड़ रहा महिलाओं में हार्मोन का संतुलन, पीसीओडी जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहा शरीर
GST में कटौती होने से लोग जमकर कर रहे खरीदारी, नवरात्रि में हुई सेल ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, जानें डिटेल्स
सफाई टिप्स: पानी में ये चीज मिलाकर घर में धोएं, मकड़ियों और कॉकरोच से मिलेगी मुक्ति
दो साल पहले मृत घोषित हुई विवाहिता जिंदा मिली – ससुराल वालों पर दर्ज था दहेज हत्या का केस