दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस की जनसुनवाई में ऐसा मामला सामने आया, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों के होश फाख्ता हो गए. यहां रोते हुए एक पति ने गुहार लगाई कि उसकी बीवी को इंस्टाग्राम का चस्का लग गया है. इस कारण पत्नी ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है.
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक युवक अपनी बीवी की इंस्टाग्राम लत से परेशान होकर पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर) के पास आ पहुंचा. यहां उसने पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह अश्लील वीडियो बनाती है और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देती है.
यह व्यक्ति लोनी से आया था. पुलिस आयुक्त के सामने फूट-फूटकर रोते हुए उसने अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. पीड़ित पति ने पुलिस आयुक्त को कुछ वीडियो भी दिखाए. इन वीडियो में पत्नी कभी आत्महत्या की कोशिश करती दिखी, तो कभी पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की धमकी देती नजर आई. एक वीडियो में वह चाकू लेकर अपने पति के पीछे दौड़ती भी नजर आई.
‘2009 में हुई थी हमारी शादी, 15 साल बाद…’
पीड़ित ने बताया कि 2009 में उनकी शादी हुई थी. 15 साल तक सब ठीक रहा. उनके दो बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 9 और 6 साल है. लेकिन 2024 में पत्नी को इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने का जुनून सवार हो गया. इसके बाद से उसकी हरकतें बढ़ती जा रही हैं. उसे कुछ बोल दो तो हंगामा मचा देती है. लड़ती-झगड़ती तो है ही. मगर जान से मार डालने की धमकी भी देती है.
‘फेमस होने के के लिए कुछ भी कर सकती है’
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी रील बनाते वक्त दूसरे मर्दों की बाहों में झूलती और अश्लील हरकत करती है. विरोध करने पर पत्नी को धमकी देती ही है. मगर उसके वो दोस्त भी उसे जान से मार डालने की धमकी देते हैं. इस जुनून ने पत्नी को इतना अंधा कर दिया है कि वह लोकप्रियता पाने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं हिचकती. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
You may also like
मोतिहारी में समारोहपूर्वक मनाया गया एचएमएआई का गोल्डेन जुबली
हनुमानगढ़ में रिकॉर्ड बारिश, जनजीवन प्रभावित, कई परिवार विस्थापित
The Hundred Women's 2025 Final: नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की खिलाड़ियों ने जीता दिल, फैंस भी बोले - "ये तो क्रिकेट का बेस्ट मूमेंट हैं"
पुतिन संग बैठक में बोले पीएम मोदी, 'कठिन परिस्थितियों में भी भारत-रूस कंधे से कंधा खड़े रहे हैं…'
दिल रहे स्वस्थ, शरीर भी होगा फिट… शिल्पा शेट्टी ने बताए स्टेप एरोबिक्स के सबसे आसान तरीके