Himachali Khabar
नाथूसरी चौपटा खंड में गांव हंजीरा व जोड़कियां के अंदर सौर लाइट घोटाले में आरोपी ग्राम सचिव सुभाष फौजी को नाथूसरी चौपटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ग्राम सचिव को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में पंचायत विभाग द्वारा सिरसा जिले में चार बीडीपीओ को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था। उनके खिलाफ विभाग ने आपराधिक मामला दर्ज किया गया था है। सिरसा जिले के विभिन्न खंड़ों में हाई मास्ट सोलर लाइट खरीद मामले में न्यूज पेपर में मामला प्रकाशित होने के बाद विकास एवं पंचायत विभाग ने उक्त लाइटों की खरीद की जांच अधीक्षक अभियन्ता , पंचायती राज , गुणवत्ता नियंत्रण एवं चौकसी सैल , विकास एवं पंचायत विभाग, को सौंपी थी।
बिना सौर लाइट लगाए निकाली राशि
गांव हंजीरा व जोड़कियां में सौर लाइट लगाने का ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया। इसके बाद बिना सौर लाइट लगाए ही दस लाख रुपये की राशि निकाल ली गई। इसकी शिकायत होने पर ग्राम सचिव ने राशि फिर से हांलाकि जमा करवा दी। इसके बाद इस मामले में अधीक्षक अभियंता द्वारा कार्यकारी अभियंता इलेक्ट्रिकल अंबाला को बीती अप्रैल 2022 को लिखा गया कि क्या सरकार की हिदायतनुसार सोलर लाइट की स्पेसीफिकेशन नियमानुसार है तथा इन बिलों में वर्णित सौलर लाइट के बाजार मूल्य के मुताबिक अस्टीमेट करके उन्हें भिजवाएं। जिसके बाद कार्यकारी अभियंता इलेक्ट्रिकल अंबाला ने 24 मार्च 2022 को को अपने पत्र द्वारा उपमंडल अधिकारी इलेक्ट्रिकल रोहतक विशाल पुनिया, संजय गुप्ता , उपमण्डल अधिकारी , इलेक्ट्रिकल , अंबाला तथा अमन कुमार , जेई इलेक्ट्रिल, अंबाला की एक कमेटी गठित की गई । इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बीती 6 अप्रैल को कार्यकारी अभियन्ता, इलेक्ट्रिकल अंबाला को सौप दी।
कार्यकारी अभियंता रविंद्र गुप्ता ने इस रिपोर्ट को आठ अप्रैल को अधीक्षक अभियंता विजिलेंस सेल पंचायत राज ईश्वर सिंह को भेज दी। इस रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी गठित की गई। इसी के साथ चौपटा थाना में मामला दर्ज किया गया। एसआईटी में ऐलनाबाद डीएसपी संजीव कुमार व एसआई पूनम चंद ने जांच की। पुलिस जांच में ग्राम सचिव सुभाष फौजी पर आरोप पाया गया। पुलिस ने ग्राम सचिव को शनिवार गिरफ्तार कर लिया।
You may also like
चांदी लूट का फरार आखिरी आरोपित दबोचा
यमुना जल समझौते को रद्द करने के मंसूबे रखने वाले सवाल पूछने के हकदार नहीं-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
इंदौर में दीपावली तक दौड़ने लगेगी मेट्रो रेल, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन: कैलाश विजयवर्गीय
विधवा महिला ने खोला हुआ था ब्यूटी पार्लर, सज धजकर करती थी ऐसा काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि? ⑅
मेरे से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!! ⑅