Next Story
Newszop

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने का खत्म होने वाला है इंतजार, जान लीजिए कब से फर्राटा भरेंगे वाहन!

Send Push

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. इसको लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर वाहनों के फर्राटा भरने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर क्या अपडेट?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसव के खुलने को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इसे अक्टूबर 2025 में लोगों के लिए खोला जा सकता है. साथ ही इसको तब शुरू किया जाएगा, जब यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा.

सफर होगा आरामदायक और सुविधाजनक

इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून तक का सफर और आसान और सुविधाजनक बन जाएगा. अभी जहां सफर में 5 से 6 घंटे का समय लगता है जिसके घटकर दो से ढाई घंटे के रह जाने का दावा किया जा रहा है. यानी सफर में लगने वाला लोगों का समय बचेगा.

क्या है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसव का रूट?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली में अक्षरधाम से होती है. यह यूपी में बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा. यानी इस एक्सप्रेसवे से यूपी के कई शहरों की पहुंच भी दिल्ली और उत्तराखंड तक आसान होगी.

100 KM होगी वाहनों की रफ्तार

एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से वाहन फर्राटा भर सकेंगे. इस एक्सप्रेसवे को तैयार करने में अनुमानित लागत करीब 12 हजार करोड़ रुपये आएगी. एक्सप्रेसवे को मार्च 2024 में ही बनाने की तैयारी थी लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया. फिर 2025 में आंशिक तौर पर चालू किए जाने पर विचार हुआ. लेकिन अब इसे पूरा बन जाने के बाद ही शुरू किया जाएगा.

Loving Newspoint? Download the app now