PM Modi के बारे में हर कोई नई-नई जानकारी जानने को लेकर उत्सुक रहता है. आज (17 सितंबर) PM Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के खास मौके पर चलिए जानते हैं कि पीएम मोदी आखिर कौन सा फोन चलाते हैं? हो सकता है कि आप में से बहुत से लोगों के पास इस सवाल का जवाब हो, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं है कि बातचीत के लिए प्रधानमंत्री किस फोन का इस्तेमाल करते हैं?
सिक्योर कम्युनिकेशन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, खासतौर से सरकारी अधिकारियों के लिए जो कॉल के दौरान संवेदनशील जानकारी एक-दूसरे से साझा करते हैं. Airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर छपे एक ब्लॉग के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्योरिटी कम्युनिकेशन के लिए RAX Phone का इस्तेमाल करते हैं.
क्या है RAX Phone की खासियत?एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स और एनक्रिप्टिड कम्युनिकेशन जैसी खूबियों के साथ आने वाले इस फोन को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) द्वारा तैयार किया गया है. एडवांस फीचर्स वाले इन फोन को एनक्रिप्शन के साथ गोपनीय संचार (सिक्योर कम्युनिकेशन) प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.
इस वजह से ये डिवाइस अत्यधिक सुरक्षित है और इसे हैक या ट्रैक करना लगभग असंभव है. मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड्स पर काम करने वाले इस फोन में एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी की तीन लेयर हैं जिन्हें वर्चुअली तोड़ पाना नमुमकिन है.
- फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन: इस फोन को ऑपरेट करने के लिए फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन की जरूरत होती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि केवल अधिकृत (ऑथोराइज्ड) यूजर ही डिवाइस का इस्तेमाल कर पाए.
- लाइव पिक्चर वेरिफिकेशन: कॉल के दौरान ये फोन कॉल करने वाले की लाइव तस्वीर को दिखाता है, जिससे जोखिम कम हो जाता है.
- हैंडसेट-स्टेज एन्क्रिप्शन: कम्युनिकेशन को हैंडसेट स्तर पर ही एन्क्रिप्ट किया जाता है जिससे इसे टैप या ट्रैक करना मुश्किल है.
- सरकारी स्तर की सुरक्षा: RAX फोन की निगरानी NTRO और DEITY जैसी एजेंसियों द्वारा की जाती है.
भारत में कितनी है RAX Phone की कीमत: सरकारी अधिकारियों के लिए भारत में RAX फोन की सटीक कीमत सार्वजनिक रूप से नहीं बताई गई है.
You may also like
दिल्ली में आयोजित होगा इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026
ओयो होटल से जुड़ा मजेदार वीडियो हुआ वायरल
SC-ST अत्याचारों पर सरकार का 'अलर्ट', MP के 23 जिलों में 63 थाना क्षेत्र संवेदनशील घोषित, किए जाएंगे ये विशेष काम
शादी के मंडप में दहेज़ की अजीब मांग: दुल्हन को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया
सीट बेल्ट से घर का ताला बनाने का अनोखा जुगाड़ वायरल