नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के अनूपपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रिंसिपल नाबालिग लड़कियों को अकेला पाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया है।
मामले की जांच शुरू कीजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि पीड़ित छात्राओं की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की गई। छानबीन के दौरान पुलिस ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की और आरोपी की करतूत सामने आ गई। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रिंसिपल की उम्र करीब 60 वर्ष है। पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी लंबे समय से इस अपराध को अंजाम दे रहा था। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन का कहना है कि- सभी कक्षा 11 की छात्राओं की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामले की जांच शुरू की गई।
मामला दर्ज कियाइस मामले में पुलिस का कहना है कि छानबीन के दौरान उन्हें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। पुलिस अधिकारी अरविंद जैन ने इस मामले को लेकर कहा कि- स्कूल की छह सदस्यीय आंतरिक शिकायत समिति से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी प्रिंसिपल को इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ अरविंद जैन ने आगे बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर आपराधिक बल का प्रयोग या हमला) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
You may also like
Free Wi-Fi and OTT Bundles: Airtel Black Plans Offer Up to 200Mbps Speed, Free Installation, and Premium Entertainment
खुशखबरी : कल से वृश्चिक, धनु और कुम्भ राशि वालो को मिलेगा लाभ, लम्बे समय से चल रही बीमारिया होंगी दूर
परिवार में थे 13 लोग अब सिर्फ 5 ही बचे हैं, पल भर में कई जिंदगियां हो गईं खत्म
किस करना है बीमारियों को न्योता, ये लोग हो जाएं सावधान
घर के बाहर सादे कपड़ों में पुलिस लगी है... लखनऊ में वर्चुअल कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट कर रहे साइबर जालसाज