वापी, 18 अप्रैल . गुजरात के वापी के कारोबारियों ने शुक्रवार को कहा कि टैरिफ वॉर से भारतीय उद्योगों को फायदा होगा और देश के उत्पादों की मांग पूरी दुनिया में बढ़ेगी.
वापी के एक कारोबारी ने समाचार एजेंसी से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण पूरी दुनिया के उद्योगों में हलचल मच गई है. भारत पर भी 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से भारत पर खास असर नहीं होगा, क्योंकि ट्रंप ने दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत पर कम टैरिफ लगाया है. इससे वापी और आसपास के उद्योगों को परोक्ष लाभ मिल रहा है. इस कारण नए बाजार खुल सकते हैं और चीन तथा दूसरे देशों की तुलना में भारत को इसका फायदा हो सकता है.
वापी और आसपास के औद्योगिक इलाकों में छोटे-बड़े छह हजार से ज्यादा उद्योग कार्यरत हैं, जिनमें मुख्यतः टेक्सटाइल, केमिकल, पिगमेंट, फार्मा उद्योग शामिल हैं. ये उद्योग देश-विदेश में अपना निर्यात करते हैं और कच्चा माल आयात भी करते हैं.
उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई देशों पर अधिक टैरिफ लगने के कारण अमेरिका का बाजार अब भारत की ओर डायवर्ट हो सकता है, जिसके कारण आने वाले समय को लेकर उद्योग आशावादी बने हुए हैं.
वापी के एक अन्य व्यवसायी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और इजराइल युद्ध के कारण वापी के उद्योगों में निर्यात को लेकर मंदी देखी जा रही थी. लेकिन अब टैरिफ युद्ध के चलते यूरोपीय देशों से अचानक सकारात्मक इन्क्वायरी आ रही है. दुनिया भर के देशों पर ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का व्यापक असर पूरी दुनिया के उद्योगों पर हो रहा है, लेकिन मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ जैसी नीतियों के कारण अन्य देशों की तुलना में भारत पर इसका प्रभाव कम होगा. अब पूरी दुनिया की नजर भारत पर है और आने वाले समय में टैरिफ युद्ध से घरेलू इंडस्ट्री को फायदा होगा और मंदी से जूझ रहे वापी के उद्योगों को नया बूस्ट मिलेगा.
एक अन्य उद्योगपति ने कहा कि वापी और आसपास के क्षेत्रों के केमिकल, फार्मा, स्पेशल केमिकल और डाईकेम इंडस्ट्रीज को इसका बड़ा लाभ मिलेगा. चीन, ताइवान, बांग्लादेश जैसे भारत के प्रतिस्पर्धी देशों पर ट्रंप ने भारत से ज्यादा टैरिफ लगाए हैं, जिससे इन देशों पर व्यापक असर पड़ रहा है. भारत पर कम टैरिफ होने की वजह से उन देशों का बाजार अब भारत की ओर मुड़ सकता है जिससे वापी के उद्योगों को आने वाले समय में बड़े अवसर मिल सकते हैं.
–
एबीएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
17 साल की लड़की ने 16 साल के लड़के के साथ भागकर की शादी, प्रेग्नेंट होने पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, बोली- पति के साथ ही रहूंगी….!! ⑅
लद्दाख के दुर्गम इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी, दूरदराज के गांवों को सशक्त बना रही भारतीय सेना
किसी पोस्ट को लाइक करना अश्लील या भड़काऊ प्रकाशन प्रसारण नहीं माना जा सकता : हाईकोर्ट
पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर विहिप ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन की मांग
फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए प्रसिद्ध यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर ने मुख्यमंत्री से की भेंट, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा