बीजिंग, 4 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग ने एपेक बैठक में अहम विचार प्रस्तुत किए. अंतरराष्ट्रीय लोगों ने कहा कि शी चिनफिंग का विचार विश्व विकास के रुझान और एपेक के सदस्यों की आम अपेक्षा के अनुरूप है. इससे प्रमुख देश के रूप में चीन की जिम्मेदारी दिखाई गई.
रूसी विज्ञान अकादमी के चीन और आधुनिक एशिया संस्थान के “रूस, चीन और विश्व” के लिए अनुसंधान केंद्र के प्रमुख शोधकर्ता व्लादिमीर पेत्रोव्स्की ने कहा कि एपेक बैठक के दौरान President शी चिनफिंग के अहम भाषण और लिखित भाषण का एशिया-प्रशांत और विश्व मुक्त व्यापार को बढ़ाने में काफी महत्व है. चीन ने विश्व एआई सहयोग संगठन स्थापित करने की अहम पहल पेश की. इसका उद्देश्य एआई का स्वस्थ और व्यवस्थित विकास बढ़ाना है. इससे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में डिजिटल व स्मार्ट विभाजन खत्म किया जाएगा और वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था का उच्च गुणवत्ता वाला विकास तेज किया जाएगा.
अंतर्राष्ट्रीय लोगों ने कहा कि चीन सक्रियता से एशिया-प्रशांत सहयोग बढ़ाता है. क्षेत्रीय अंतःसंबधन बढ़ाने, नवाचार का विकास करने और वैश्विक शासन में सुधार करने में चीन नेतृत्वकारी भूमिका निभाता है.
अंतर्राष्ट्रीय आविष्कारक संघ के अध्यक्ष अली रस्तागा ने कहा कि President शी चिनफिंग तकनीकी नवाचार पर बड़ा ध्यान देते हैं. नवाचार में चीन द्वारा हासिल नई उपलब्धियों को दुनिया में व्यापक मान्यता प्राप्त हुई. इसके अलावा, चीन सक्रियता से अपनी उपलब्धियों को साझा करता है और समान विकास बढ़ाता है. विश्वास है कि भविष्य के विकास के लिए चीन का खाका विश्व सहयोग को ज्यादा अवसर देगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

जम्मू और कश्मीर को क्यों नहीं मिल रहा राज्य का दर्जा...बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने बताया

Sofia Ansari Sexy Video : झूमकर नाची सोशल मीडिया सेंसेशन सोफिया अंसारी, सेक्सी वीडियो हुआ वायरल

स्कॉर्पियो और मिनी ट्रक की टक्कर में युवक जिंदा जला

हरियाणा के एक घर में 501 वोटर तो दूसरे में 108... राहुल गांधी ने उठाए सवाल, पूछा- क्या ये संभव है?

सर क्रीक को लेकर तनाव के बीच पाकिस्तान नौसेना की भारत को गीदड़भभकी, हर खतरे का सामना करने को तैयार




