अमृतसर, 22 सितंबर . पंजाब के अमृतसर में स्थित जिलास्तरीय सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक के पास Monday सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस दौरान अस्पताल आए मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई. हालांकि गनीमत रही कि अस्पतालकर्मियों की सूझबूझ से कोई नुकसान नहीं हुआ.
अस्पताल में आग लगने से चारों तरफ धुआं तेजी से फैलने लगा. यह देख वहां मौजूद तीमारदार अपने-अपने मरीजों को लेकर भागने लगे. सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंचीं. अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और आग पर काबू पा लिया.
आग लगने की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत सिंह धवन और केंद्रीय हलके के विधायक डॉ. अजय गुप्ता मौके पर पहुंच गए. सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन ने बताया कि आग से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. स्टोर की सफाई की जा रही है और मरीजों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अस्पताल प्रशासन पूरी मुस्तैदी से मरीजों का इलाज कर रहा है. वहीं अस्पताल में उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में नियमित रूप से फायर सेफ्टी ड्रिल आयोजित की जाती हैं, जिसका फायदा इस आपात स्थिति में मिला. स्टाफ ने बिना देर किए फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया और फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग को बुझा दिया.
उन्होंने बताया कि आज से सिर्फ एक फ्रिज जला है और अस्पताल के सभी महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और उपकरण पूरी तरह सुरक्षित हैं.
विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि आग ब्लड बैंक के पास बने स्टोर रूम में लगे एक फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. उन्होंने अस्पताल के स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सूझबूझ से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.
अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और भी मजबूत किया जाएगा. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए फायर सेफ्टी ड्रिल और सुरक्षा प्रबंध कितने महत्वपूर्ण हैं.
–
एसएके/वीसी
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!