देवरिया, 5 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक नाबालिग के साथ घिनौने अपराध का खुलासा हुआ है. कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी मिल स्थित प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक पर एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और Police इसे पूरी संवेदनशीलता के साथ देख रही है.
पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां एक पिता ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ने ही इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया. शिकायत मिलते ही Police ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया. नामजद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.
इस घटना से स्थानीय समुदाय में आक्रोश है. लोग दोषी के खिलाफ सजा की मांग कर रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कमी बरती जा रही है.
Police ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने कहा, “मामले को गंभीरता से लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच में सभी तथ्यों की गहन पड़ताल की जा रही है.”
जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को पारदर्शी और त्वरित करने का आश्वासन दिया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की निंदा की है और मांग की है कि बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के खिलाफ कठोर कानून लागू किए जाएं.
बता दें कि यह घटना स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. अभिभावकों में डर का माहौल है और वे मांग कर रहे हैं कि स्कूलों में cctv कैमरे, कड़ी निगरानी और कर्मचारियों की पृष्ठभूमि जांच जैसे कदम अनिवार्य किए जाएं.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
Jyotish Tips- शरद पूर्णिमा के दिन जन्में बच्चे होते हैं खास, जानिए इनके बारे में
Gneneral Facts- क्या आपको पता हैं किस देश में निकलता हैं सूरज, जानिए पूरी डिटेल्स
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के` लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
Travel Tips- चांद पर जाने में लगता हैं इतना समय, क्या आप जाना चाहेंगें
Health Tips- मुंह बंद करके खाना खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारें में