रायपुर, 19 अप्रैल . फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के विवादित जातिसूचक बयान पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जाति, संप्रदाय के नाम पर विद्वेष फैलाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
दरअसल, यह विवाद बुधवार को तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की. विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के जातिसूचक विवादित टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “कुछ लोग ऐसे हैं, जो देश में जाति-संप्रदाय के नाम पर विद्वेष फैलाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए. सभी को समझना चाहिए कि अगर भारत में रहना है तो भारत के साथ चलना पड़ेगा.”
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिंसा को घेरते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “जिस राज्य में वहां का बहुसंख्यक समाज सुरक्षित नहीं हो. चुन-चुनकर लोगों को मारा जाए, हत्या की जाए और अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिले तो सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.”
वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर भाजपा सांसद ने कहा, “वक्फ संशोधन अधिनियम को हमारे मुस्लिम भाइयों को भी समझने की आवश्यकता है. वक्फ संशोधन अधिनियम के माध्यम से गरीब मुस्लिम परिवारों का उत्थान होगा. उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और मकान की व्यवस्था होगी. वक्फ का पैसा जो गिने-चुने लोग खा रहे थे, वो सभी में बंटेगा और उनका विकास होगा. इसके बाद एक देश, एक चुनाव को लेकर पूरे देश में जन जागरण होगा. जो चीजें देश की हित में है, उसके बारे में बताया जाएगा.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
Seema Sajdeh on Life After Divorce from Sohail Khan: “You Become So Complacent in a Marriage That…”
मुर्शिदाबाद हिंसा: खून की होली की धमकियों में सिसकते हिंदू परिवार, वक्फ कानून के नाम पर बढ़ता कट्टरपंथ
ब्रेन स्ट्रोक होने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है… जैसे ही आपको इसका पता चले, तुरंत डॉक्टर के पास जाएं
अपने भोजन में शामिल करने के लिए आसान तरीके से मसालेदार मूंगफली का पेस्ट बनाएं, पारंपरिक स्वाद वाला एक अनूठा व्यंजन
Box Office: Ajith Kumar's 'Good Bad Ugly' Crosses ₹200 Crore Worldwide, Becomes Actor's Highest-Grossing Film