Mumbai , 5 अक्टूबर . Bollywood निर्देशक मिलाप जावेरी ने अपनी दादी सुशीला जावेरी को पुण्यतिथि पर याद किया. social media पर अपनी प्यारी बा की एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे वो उनकी पूरी दुनिया थीं.
मिलाप जावेरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, “आपको गए बरसों हो गए, लेकिन आज भी आपकी याद में मेरी आंखें नम हो जाती हैं. आप मुझे छोड़कर चली गई थीं और हर साल 5 अक्टूबर के दिन मुझे स्वर्ग में बैठे ईश्वर से जलन होती है कि वह कितने खुशकिस्मत हैं कि आप उनके साथ हैं. मैं आपको दोबारा देखने, आपको फिर से गले लगाने के लिए क्या कुछ नहीं कर सकता. आपके मेरे लिए आखिरी शब्द थे, ‘मुझे मत भूलना.’ बा, मैं आपको नहीं भूला हूं.”
उन्होंने लिखा, ”हर खुशी में, हर गम में, मेरी हर सांस में मुझे आपकी याद आती है. सुशीला जावेरी, आप मेरी सिर्फ ‘बा’ नहीं थीं, आप मेरी पूरी कायनात थीं.”
मिलाप जावेरी ने पोस्ट में अपनी बा की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, इसमें वह अपने गैंगस्टर अंदाज में नकली गन ताने दिखाई दे रही हैं. उनके एक हाथ में बंदूक और दूसरे में चाकू है. उन्होंने सिर पर पट्टी बांधी है और उनके एक कंधे पर एक बेल्ट लटकी हुई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मिलाप जावेरी की बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘मस्ती 4’ बहुत जल्द रिलीज होगी. डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म इस बार एक अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी. इसमें पुरुषों के साथ ही महिलाओं के भी अफेयर दिखाए जाएंगे. मगर, इसमें कोई वल्गर सीन नहीं होगा. बस होगी तो ढेर सारी मस्ती और कॉमेडी.
इस फिल्म को अमर झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, एकता कपूर, शोभा कपूर, और उमेश कुमार भंसाल ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी.
कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस बार फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, विवेक ओबेरॉय, तुषार कपूर, एलनाज नौरोजी, श्रेया शर्मा और रूही सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
WWE में टूटेगा रोमन रेंस का 1316 दिन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड? ये तीन स्टार बन सकते हैं अगले 'ट्राइबल चीफ'!
बिहार में परिवर्तन से जनता संतुष्ट, प्रदेश की तस्वीर बदली है : कमलजीत सहरावत
सुरेंद्र राजपूत का नीतीश पर तंज, बिहार को अचेत नहीं सचेत सीएम की जरूरत
सीएमजी का 2025 मध्य शरद गाला आज रात प्रसारित होगा
अल्फ्रेड नोबेल की 'मौत' से जुड़ी है कहानी, कई मानते हैं सच तो कइयो के लिए ये 'अनसुलझी गुत्थी'