रेवाड़ी, 22 सितंबर . केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने Monday को लघु सचिवालय में सैकड़ों करोड़ों रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इन योजनाओं में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की सड़कें, जलापूर्ति, स्वास्थ्य केंद्र और शिक्षा सुविधाएं शामिल हैं, जो जिले के समग्र विकास को गति देंगी. उन्होंने बताया कि GST के बेहतरीन लाभ लोगों को मिले हैं, जिसका श्रेय Prime Minister Narendra Modi को जाता है.
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 3809 लाख 55 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. वो जिला सचिवालय रेवाड़ी में डीआईएसएचए (जिला योजना आवंटन समिति) की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लाडो लक्ष्मी योजना की सराहना की. उन्होंने कहा, “योजना के अंतर्गत एक लाख से कम पारिवारिक आय वाली महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए मिलेंगे. यह Government का बेहतर प्रयास है, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.”
उन्होंने बताया कि योजना 25 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसके लिए 5,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है. पात्र महिलाओं को आधार, परिवार विवरण, आय प्रमाण-पत्र आदि देकर लाडो लक्ष्मी ऐप पर आवेदन करना होगा.
इंद्रजीत सिंह ने GST दरों में कटौती का स्वागत किया और कहा कि इसका सीधा फायदा देश की जनता को मिलने वाला है.
मंत्री ने डीआईएसएचए बैठक के अलावा जिले की विभिन्न समस्याओं जैसे जलभराव, प्रदूषित पानी और सड़क निर्माण पर अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने Rajasthan से आने वाले औद्योगिक कचरे के मुद्दे पर भी चिंता जताई. इसके अलावा, गुरुग्राम में सात पार्षदों के भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया. राव ने कहा कि यह अच्छी बात है, इससे भाजपा का कुनबा बढ़ेगा, जिसमें कोई शक नहीं.
कार्यक्रम में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली विधायक अनिल यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, डीसी अभिषेक मीणा, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, एडीसी राहुल मोदी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
–
एससीएच
You may also like
मिस्र कराएगा इजरायल और हमास की मध्यस्थता बैठक, एक सप्ताह में बंधकों की घर वापसी संभव
Snoring Tips- क्या आपको खर्राटों ने कर रखा हैं परेशान, निजात पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Jio Recharge Plan- Jio मात्र 1748 रूपए में दे रहा हैं 336 दिन की वैलिडिटी, जानिए पूरी डिटेल्स
Laptop Battery Tips- क्या आपके लैपटॉप की बैटरी हो गई हैं खराब, बचाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते` हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल