Patna, 4 सितंबर . बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एनडीए संयुक्त महिला मोर्चा के पांच घंटे के बिहार बंद को राजद ने पूरी तरह फ्लॉप बताया है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा एनडीए का बिहार बंद पूरी तरह फ्लॉप रहा. Patna में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बंद को आम नागरिकों का एक प्रतिशत भी समर्थन नहीं मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान सड़कों पर गुंडागर्दी करने का काम किया. महिलाओं और शिक्षकों के साथ बदतमीजी की गई. बंद के क्रम में एम्बुलेंसों को रोका गया तथा जबरन आम नागरिकों को परेशान किया गया. यह सारा दृश्य आज बिहार बंद में सामने आया. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा गुंडों वाली पार्टी है.
उल्लेखनीय है कि दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा आज Thursday को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे का बिहार बंद बुलाया गया था.
इस बंद को खासतौर पर भाजपा महिला मोर्चा की अगुवाई में आयोजित किया गया है, जिसमें सभी घटक दलों की महिला कार्यकर्ता शामिल रहीं. Patna के आयकर गोलंबर के पास सुबह से ही हाथों में झंडा लेकर भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए. इन महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के विरोध में जमकर नारे लगाए. बड़ी संख्या में बैनर और पोस्टर लेकर पहुंची प्रदर्शनकारी महिला कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही बैठ गईं.
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद रवि शंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया और विधान पार्षद संजय मयूख सहित कई एनडीए कार्यकर्ता भी बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे. इस दौरान ऑटो, बाइक, कार और बस का संचालन पूरी तरह रुक गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस बंद को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि एनडीए ने इस बंद का आह्वान किया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इसके लिए देश से माफी मांगें; उन्होंने देश की संस्कृति को अपमानित किया है.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स - एक अंतिम डरावनी यात्रा
कौन हैं अंजना कृष्णा? लेडी IPS जिन्हें महाराष्ट्र की DCM अजित पवार ने दिखाया अपना पावर, जानें क्या हुआ
Vash Level 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अहमदाबाद और चंडीगढ़ से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू कीं
मोहानलाल की फिल्म 'Hridayapoorvam' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया