New Delhi/पटना, 17 जुलाई . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि बिहार में ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ के नाम पर वोट की चोरी हो रही है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘एक रिपोर्ट’ का हवाला देते हुए Thursday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार में चुनाव आयोग ‘एसआईआर’ के नाम पर रंगे हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया. काम सिर्फ चोरी, नाम ‘एसआईआर’ और पर्दाफाश करने वाले पर होगी First Information Report .”
एक रिपोर्ट में ‘एसआईआर’ के नाम पर कथित फर्जीवाड़े के बारे में बताया गया. दावा किया गया कि कथित तौर पर बीएलओ ही वोटर्स के फॉर्म भर रहे हैं और उनके दस्तखत कर रहे हैं.”
इसी रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी ने सवाल उठाए हुए पूछा, “ईसी अब भी ‘इलेक्शन कमीशन’ है या पूरी तरह भाजपा की ‘इलेक्शन चोरी’ शाखा बन चुका है?”
इससे पहले भी राहुल गांधी ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए बड़ी संख्या में लोगों के वोट काटने के आरोप लगाए थे. Wednesday को असम की एक रैली में राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा, “महाराष्ट्र का चुनाव भाजपा और चुनाव आयोग ने चोरी किया है. वही काम अब बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है.”
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी ‘एसआईआर’ को लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “तानाशाही भाजपा और नीतीश सरकार द्वारा बिहारवासियों की जागरूकता पर चोट की जा रही है, उनकी आवाज को बंद किया जा रहा है. मतदाता सूची पुनरीक्षण को बहाना बनाकर गरीबों से उनकी वोट की ताकत को छीना जा रहा है.”
हालांकि, चुनाव आयोग ने कई बार विपक्ष के दावों को खारिज किया है. पिछले दिन चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी कि राज्यभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 88.65 मतदाताओं के प्रपत्र फॉर्म भरे जा चुके हैं.
–
डीसीएच/
The post ‘बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रही वोट की चोरी’, राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर सवाल first appeared on indias news.
You may also like
चलती गाड़ी में विवाहिता से किया गैंगरेप, 11 दिन बंधक बनाकर नोंचते रहे जिस्म… बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंका
मलेशिया के सबसे दौलतमंद शख्स की बेटी के हाथ में 18843 करोड़ की कंपनी, कौन हैं Kuok Hui Kwong?
जॉब की किल्लत या कॉर्पोरेट से मोहभंग? US में MBA ग्रेजुएट्स बनें प्लंबर और AC टेक्निशियन
नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR में 19 से 23 तक झमाझम बारिश, रात में घिरे काले बादल, बारिश... जानिए UP में कल का मौसम
रेणुकास्वामी हत्या मामले के आरोपित अभिनेता दर्शन को कर्नाटक हाई कोर्ट से मिली जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई असहमति