बीजिंग, 20 जुलाई . राइन-रूहर विश्व विश्वविद्यालय ग्रीष्मकालीन खेलों में, चीनी प्रतिनिधिमंडल ने कुल 2 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक जीता.
डाइविंग प्रतियोगिता में जेंग जुनय्जी और मो योंगहुआ ने पुरुषों की 10 मीटर प्लेटफॉर्म डाइविंग में स्वर्ण और रजत पदक जीते. जेंग जुनय्जी की चौथी छलांग, 207सी, को पूरे स्थल में एकमात्र 10 अंक प्राप्त हुए, जिसका सभी दर्शकों ने उत्साहवर्धन किया और तालियां बजाईं.
पुरुषों की 68 किग्रा ताइक्वांडो स्पर्धा के फाइनल में चीनी एथलीट लियांग युशुआई ने रजत पदक जीता. इससे पहले लुओ मियाओयी ने महिलाओं की 46 किलोग्राम ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चीनी टीम के लिए कांस्य पदक जीता.
तैराकी के क्षेत्र में भी प्रतिस्पर्धा उतनी ही कड़ी थी. महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में एक चीनी एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता.
वहीं, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल द्वारा जीते गए चारों स्वर्ण पदक तैराकी प्रतियोगिताओं से आए थे. वर्तमान में, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 9 स्वर्ण, 6 रजत और 11 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन ने यूनिवर्सियाड में दो और स्वर्ण पदक जीते appeared first on indias news.
You may also like
केरल में बारिश का कहर! 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी
'लव जिहाद' में कोर्ट का बड़ा झटका! 7 साल की सजा सुनाते ही कोर्टरूम में मचा हड़कंप
इस मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी आगे निकल गए लियोनेल मेसी, फुटबॉल हिस्ट्री में कोई नहीं कर पाया ऐसा
रिपोर्टिंग से पहले एक बार... अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में विदेशी मीडिया को केंद्रीय मंत्री नायडू ने दी क्या नसीहत?
मुख्यमंत्री सैनी ने देहरादून पहुंचकर सांसद की माता के निधन पर जताया शोक