Mumbai , 18 जुलाई . अभिनेता करण टैकर इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर खूब चर्चाओं में हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल के बारे में खुलकर बात की.
अभिनेता करण टैकर ने बताया कि वह अपनी आने वाली दो प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित और चिंतित दोनों हैं.
उन्होंन कहा, “मेरे करियर में ऐसा पहली बार हो रहा है कि मेरे दो प्रोजेक्ट एक दिन रिलीज हो रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं इसे किस तरह से लूं, जिस वजह से मैं घबराया हुआ और चिंतित हूं, क्योंकि दोनों में मेरी अलग-अलग भूमिकाएं हैं और दोनों ही अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. एक फिल्म सिनेमाघरों में तो दूसरी फिल्म ओटीटी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. लेकिन, मैं इस बात से उत्साहित हूं कि दर्शकों ने मुझे डेढ़ सालों से स्क्रीन पर नहीं देखा है, जिस वजह से उन्हें मुझे ज्यादा देखने को मिलेगा. लेकिन साथ ही, मुझे लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर बेचैनी हो रही है और मेरी रातों नींद भी उड़ी हुई है. मैं सबका बहुत आभारी हूं, मैं अब और इंतजार नहीं कर सकता.”
बता दें, अभिनेता करण टैकर का ओटीटी प्रोजेक्ट, ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ और अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ आज रिलीज हो गई है.
‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ में अभिनेता तेज-तर्रार खुफिया अधिकारी फारुक अली की भूमिका में नजर आएंगे. इस शो में अभिनेता केके मेनन भी रॉ अधिकारी अधिकारी हिम्मत सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे. नीरज पांडे और शिवम नायर द्वारा निर्देशित यह नया सीजन, जो पहले 11 जुलाई को आने वाला था, लेकिन अब Thursday को जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर हो गया है.
दूसरी ओर, फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में करण एक भारतीय सेना अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं. कैप्टन समर रैना की भूमिका में इस फिल्म में करण नजर आएंगे. इस फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना की भूमिका में, शुभांगी दत्त तन्वी की भूमिका में, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी और नासर भी हैं.
Thursday को Mumbai में ‘तन्वी द ग्रेट’ का एक विशेष प्रीमियर आयोजित किया गया था, जिसमें किरण खेर, उनके बेटे सिकंदर खेर, महेश भट्ट, हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक, टीकू शारदा, अभिनेत्री महिमा चौधरी, गुलशन ग्रोवर और गायिका सुनिधि चौहान सहित कई अन्य कलाकार शामिल हुए थे.
–
एनएस/जीकेटी
The post करण टैकर के दो प्रोजेक्ट्स रिलीज, अभिनेता बोले- खुशी भी है, बेचैनी भी first appeared on indias news.
You may also like
सनातनियों के प्रति हो रही साजिशों पर बोलना जरूरी : देवकीनंदन महाराज
मुख्यमंत्री ने सरकारी मुकदमों का बोझ कम करने पर दिया जोर
पत्थर से कुचलकर की पत्नी हत्या, कुएं में फेंका शव, पछतावा हुआ तो खुद थाने पहुंचा पति और...जानें पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश : ऊना में जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, 60 खिलाड़ी लेंगे भाग
आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में गुजरात में रैली करेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान