New Delhi, 22 सितंबर . दिल्ली के हरिनगर में डीटीसी के बहु-स्तरीय इलेक्ट्रिक बस डिपो का Monday को Chief Minister रेखा गुप्ता ने शिलान्यास किया. नई तकनीक से बनी यह सेल्फ-सस्टेनेबल बिल्डिंग की मेंटेनेंस के लिए Government पर कोई अतिरिक्त भार नहीं आएगा.
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली को मिली यह सौगात राजधानी की परिवहन व्यवस्था को एक नई दिशा देगी. इस अत्याधुनिक केंद्र में 400 से अधिक विद्युत बसों की पार्किंग और चार्जिंग की सुविधा होगी. साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए क्लीनिंग, कार्यालय, डॉरमेट्री, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
दिल्ली Government के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि ये केवल एक भवन का शिलान्यास नहीं हो रहा है. ये एक ऐतिहासिक क्षण है. ये डीटीसी के पुराने गौरवशाली दिन वापस आने का क्षण है.
उन्होंने कहा कि अभी कुछ महीने पहले हरीनगर डिपो की दीवार टूटी रहती थी. ये बस डिपो ही नहीं, बल्कि दिल्ली को इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी कैपिटल बनाने की शुरुआत है. इससे न केवल हमारा परिवहन मजबूत होगा, बल्कि पर्यावरण का संरक्षण भी होगा.
मंत्री सूद ने कहा कि भाजपा की Government आने के बाद दिल्ली में ट्रांसपोर्ट विभाग को आगे बढ़ाने के लिए पूरी Government लगी हुई है, दिल्ली विकास की ओर है और दिल्ली की 384 बसें वहीं पर चार्ज होंगी.
दिल्ली Government में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने नई GST दरों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होगा.
मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने से बात करते हुए कहा, “मैं सबसे पहले एक भारतीय नागरिक के तौर पर Prime Minister का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतना अच्छा रिफॉर्म किया. इससे India की जनता को कितना लाभ होगा, यह स्पष्ट है. मैं यही कहूंगा कि इससे India की जनता और यहां के नागरिकों को फायदा मिलेगा और हमारे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होगा.”
उन्होंने कहा, “Prime Minister के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा हमने शुरू किया है. उसमें दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम किया जा रहा है. आज हम जो हरी नगर बस डिपो खोल रहे हैं, उसमें मल्टी लेवल इलेक्ट्रिक चार्जिंग, बस डिपो बनेगा और कुछ कमर्शियल पार्ट्स बनेंगे. हमारा प्रयास है कि दिल्ली की जनता को जितनी बेहतर सुविधाएं दी जा सकती हैं, हम उन्हें प्रदान करें.”
–
एसएके/एएस
You may also like
Bihar Politics : बहुजन समीकरण पर बसपा की नजर, राजनीति में पकड़ बनाना प्राथमिकता
शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन ने प्रशांत भूषण के वोट चोरी के आरोपों को बताया झूठा, दिए प्रमाण
यूट्यूबर सौरभ जोशी को शादी से पहले मिली जानलेवा धमकी, मांगे 5 करोड़!
15 साल बाद भी नहीं दूर हुई अस्पताल की बदहाली, बरामदे में शव रखकर हो रहा पोस्टमार्टम
भोजपुर की शान रहीं सुमित्रा देवी, बिहार की पहली महिला कैबिनेट मंत्री और छह बार विधायक बनने का गौरव