New Delhi, 14 जुलाई . इस वक्त सावन का महीना चल रहा है और दिल्ली से लेकर यूपी एवं उत्तराखंड तक कांवड़ यात्रा जारी है. दिल्ली के शाहदरा में 12 जुलाई को कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया था. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक मतीन अहमद ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा.
मतीन अहमद ने कांवड़ियों के रास्ते में कांच के टुकड़े मिलने और बाद में पुलिस के बयान पर कहा कि भाजपा वाले सिर्फ इस तरह की राजनीति करते हैं और सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, जबकि ऐसा नहीं था. शाहदरा में एक ई-रिक्शा का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे सड़क पर कांच के टुकड़े बिखर गए थे. यह सिर्फ एक हादसा है, जो कहीं पर भी हो सकता है.
उन्होंने कांवड़ रूट्स पर मीट की दुकानों को बंद करने को लेकर कहा कि कांवड़ यात्रा के रूट्स पर मीट की दुकानें नहीं पड़ती हैं. अगर किसी का रेस्टोरेंट या ढाबा बीच में है तो वे लोग खुद ही अपनी दुकान बंद रखते हैं. हमारे यहां ऐसा कभी नहीं देखा गया कि किसी ने कांवड़ियों को परेशान करने की कोशिश की हो या कांवड़ियों के रास्ते में दखल डाला हो.
मतीन अहमद ने कहा कि मैं पिछले 31 सालों से कांवड़ियों के लिए कैंप लगा रहा हूं और हमारे क्षेत्र के जितने भी मुसलमान हैं, वो सब कांवड़ियों का सम्मान करते हैं. कांवड़ियां हमारे मेहमान हैं और उन लोगों की सहायता करना हमारा फर्ज है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों ने लगभग एक किलोमीटर तक कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखेर दिए. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर निगम के कर्मचारियों ने मार्ग की साफ सफाई की. स्थानीय विधायक संजय गोयल मौजूद रहे.
–
डीकेपी/एबीएम
The post शाहदरा में एक्सीडेंट से बिखरे थे कांच के टुकड़े : मतीन अहमद first appeared on indias news.
You may also like
संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, केन्द्र ने जारी की अधिसूचना
मप्र के दरवाजे सभी के लिये खुले हैं, हर क्षेत्र में निवेशकों का स्वागत है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मेरठ रोड एनएच 34 हुआ वन वे, केवल कावड़ियां ही चल सकेंगे
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में पहले दिन 21 पदों के लिए 41 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कार्यकर्ताओं पर दर्ज एफआईआर काे लेकर जताया विराेध