जमशेदपुर, 6 अक्टूबर . Jharkhand के जमशेदपुर के मानगो इलाके में एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे 24 वर्षीय अभिषेक शर्मा का शव Monday को फंदे से लटका पाया गया.
अभिषेक पिछले एक साल से एक विवाहित महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. महिला के दो बच्चे हैं और वह अपने पति से अलग रह रही थी.
महिला का कहना है कि अभिषेक ने फांसी लगाकर जान दी है, जबकि अभिषेक के परिजन इसके पीछे साजिश का आरोप लगा रहे हैं.
बताया गया कि महिला ने Monday को शहर में रहने वाले अपने परिजनों को अभिषेक के फंदे पर लटकने की सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और अभिषेक को आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया. मृतक के परिजनों ने महिला पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद होमगार्ड जवानों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. Police ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित रूप से एमजीएम थाना पहुंचाया और उससे पूछताछ की.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला पिछले कई महीनों से अभिषेक को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. उन्होंने बताया कि करीब छह महीने पहले अभिषेक ने मानगो की फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए पर एक फ्लैट लिया था, जहां महिला और उसके बच्चे भी साथ रह रहे थे.
Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. महिला से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के पीछे कोई विवाद या दबाव तो नहीं था.
थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां