ढाका, 31 जुलाई . बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के मुरादनगर में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और नेशनल सिटिजन्स पार्टी (एनसीपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें कम से कम 35 लोग घायल हो गए, जिनमें पांच पत्रकार भी शामिल हैं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह झड़प Wednesday शाम उस समय हुई जब एनसीपी समर्थकों ने अंतरिम सरकार के स्थानीय सरकारी सलाहकार आसिफ महमूद शोजीब भुइयां के खिलाफ कथित साजिश और दुष्प्रचार के विरोध में ‘मुरादनगर उपजिला के सभी तबकों के लोग’ नामक बैनर तले एक विरोध रैली निकाली.
रैली के दौरान जब आसिफ के समर्थकों ने “उगाही करने वालों के खिलाफ सीधी कार्रवाई”, “उगाही करने वालों को पकड़ो, जेल में डालो”, और “मुरादनगर की मिट्टी, आसिफ का गढ़” जैसे नारे लगाए, तभी दूसरी ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे-जैसे झड़प बढ़ती गई, व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हिंसा में पांच पत्रकारों के घायल होने की भी पुष्टि हुई है.
‘नागरिक समाज’ के संयोजक मिनाजुल हक ने आरोप लगाया कि यह हमला बीएनपी नेता और पूर्व सांसद काजी शाह मोफज्जल हुसैन कैकोबाद के समर्थकों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया गया था.
उन्होंने कहा, “जैसे ही हमने रैली निकाली, बीएनपी के लोगों ने हम पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और हमें दौड़ा-दौड़ाकर मारा. हमारे लगभग 50 समर्थक घायल हो गए.”
मुरादनगर सदर यूनियन परिषद के सदस्य शेखर ने कहा, “हमारी रैली शुरू होते ही बीएनपी के लोगों ने हम पर हमला कर दिया. मेरे सिर में चोट लगी है.”
हालांकि, बीएनपी के मुरादनगर इकाई के संयोजक माहीउद्दीन अंजन ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा, “हमारा विरोध तो आसिफ महमूद द्वारा दर्ज कराए गए झूठे मामलों के खिलाफ था. उनके समर्थकों ने पुलिस सुरक्षा में हम पर हमला किया.”
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले Tuesday को भी बीएनपी नेता कैकोबाद के समर्थकों ने मुरादनगर में सलाहकार आसिफ महमूद के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.
–
डीएससी/
The post बांग्लादेश में बीएनपी और एनसीपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 35 घायल appeared first on indias news.
You may also like
अमेरिका द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ पर भारत में कोई घबराहट नहीं, बातचीत के जरिए सुलझेगा मसला
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का दावा,'बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, हुई गोलीबारी'
अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी जम्मू से स्थगित, सिर्फ बालटाल से गुफा की ओर जाने की इजाजत
भारत की नई दूरसंचार नीति 2025: रोजगार और निवेश के नए अवसर
अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, ED की छापेमारी के बाद जारी हुआ समन