New Delhi, 1 नवंबर . दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने Government पर गंभीर आरोप लगाया है. ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि Government प्रदूषण के वास्तविक आंकड़े छिपाने और एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) के स्तर को कृत्रिम रूप से कम दिखाने के लिए फर्जीवाड़ा कर रही है.
उन्होंने कहा कि Government की यह हरकत दिल्लीवासियों की सेहत के साथ खिलवाड़ के बराबर है. सौरभ भारद्वाज ने social media पर एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि जहांगीरपुरी स्थित एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन के आसपास लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि प्रदूषण का स्तर कम दिखाई दे.
उन्होंने कहा, “दिल्ली में सड़कों या पेड़ों पर कहीं भी पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा, लेकिन Government ने सारी मशीनें एक्यूआई स्टेशनों के आसपास लगा दी हैं ताकि वहां की हवा साफ दिखे और आंकड़े कम दर्ज हों.” उन्होंने आगे कहा कि यह फर्जीवाड़ा नया नहीं है. इससे पहले आईएसबीटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर भी इसी तरह के तरीकों से प्रदूषण के आंकड़े प्रभावित करने की कोशिश की गई थी.
भारद्वाज के मुताबिक, जहांगीरपुरी में आईटीआई परिसर के भीतर स्थित एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन के चारों ओर Governmentी कर्मचारी लगातार पानी छिड़कते नजर आ रहे हैं. वीडियो में यह साफ दिखता है कि पानी का छिड़काव सिर्फ स्टेशन के चारों ओर किया जा रहा है, जबकि बाकी इलाके में कोई सफाई या छिड़काव नहीं हो रहा.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “Government को असली काम से ज्यादा नकली प्रचार करने में दिलचस्पी है. यह वही Government है जो हवाई जहाज से बारिश कराने की बात करती है, लेकिन असल में कुछ नहीं करती.”
इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने क्लाउड सीडिंग अभियान पर भी सवाल उठाए. उन्होंने एक एनिमेटेड वीडियो जारी कर इस प्रयास को फर्जीवाड़ा बताया.
उन्होंने व्यंग्यपूर्वक कहा कि Government के ‘सीडिंग क्लाउड’ शायद अब Mumbai की ओर उड़ गए हैं और जल्द ही दिल्ली लौटेंगे.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like

Patna PM Modi Road Show: पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, हर तरफ भीड़ ही भीड़, जबर्दस्त दिखा रिस्पॉन्स

US China Deal: भारत-अमेरिका की कहानी खत्म... ट्रंप ने जानबूझकर किया ऐसा, चीन को 10% की मुरव्वत पर यह दावा कैसा?

सुबह मां के पास से बच्ची को लेकर गया, दोपहर में मार दी गई गोली, बहराइच में भेड़िये का आतंक खत्म

Health Tips : सिर्फ मोटापा नहीं, शरीर के इस हिस्से में बढ़ता फैट महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए है अलार्म

Buri Nnazar Ke Totke : नज़र दोष से हैं परेशान, जानें पहचान के आसान संकेत और असरदार उपाय




