New Delhi, 28 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 के बीच India की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को वनडे फॉर्मेट में वापसी का शानदार मौका मिला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईसीसी से शेष टूर्नामेंट के लिए चोटिल प्रतिका रावल के स्थान पर शेफाली को टीम में शामिल करने की मंजूरी मिल गई है.
शेफाली वर्मा भारतीय टीम में शामिल होने के समय सूरत में थीं. वह Tuesday को नवी Mumbai में India के ट्रेनिंग कैंप से पहले रिपोर्ट करेंगी.
प्रतिका रावल नवी Mumbai में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें शेष टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. ऐसे में बीसीसीआई ने 21 वर्षीय दाएं हाथ की बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टीम में शामिल करने का फैसला लिया, जिन्होंने पिछली बार 29 अक्टूबर 2024 को India की ओर से वनडे मैच खेला था.
India की ओर से 29 वनडे मैच खेल चुकीं शेफाली ने 23 की औसत के साथ 644 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं.
Haryana की कप्तान लंबे समय तक स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ीदार रही हैं, लेकिन पिछले साल Ahmedabad में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3 मुकाबलों की सीरीज के बाद प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
शेफाली वर्मा ने Haryana के लिए 7 पारियों में 56.83 की औसत और 182.35 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
शेफाली वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र आधिकारिक विश्व कप 2025 अभ्यास मैच के लिए भारत-ए टीम में चुनी गई थीं. उन्होंने इस मुकाबले में 49 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. टीम ने इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 4 विकेट से अपने नाम किया था.
प्रतिका रावल का वर्ल्ड कप से बाहर होना India के लिए एक बड़ा झटका है. प्रतिका इस वर्ल्ड कप 7 मुकाबलों की 6 पारियों में 51.33 की औसत के साथ 308 रन बना चुकी हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 37 चौके और 4 छक्के निकले. वह वर्ल्ड कप 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं.
भारतीय टीम 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. ये मैच नवी Mumbai स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा.
–
आरएसजी
You may also like

Russian Oil Purchase: रूस से तेल खरीद में बड़ा पेच...ऐसे पहुंचेंगे भारत में कंटेनर? अंदर की कहानी समझिए

आयकर विभाग की नजर में आपके बैंक ट्रांजेक्शन: जानें क्या है महत्वपूर्ण

आरएसएस पर प्रतिबंध को लेकर विहिप का कर्नाटक सरकार पर तंज, देशप्रेमियों को जितना रोकोगे उतना झेलोगे

यूरिन में झाग आना: जानें इसके संभावित कारण और उपाय

मैं आज भी गरीब... पवन सिंह का छलका दर्द, नहीं भूले 13 साल पहले धर्मेंद्र की कही वो बात, बोले- वो मेरे लिए भगवान




