New Delhi, 1 नवंबर . कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि Sunday को है. इस दिन सूर्य तुला में और चंद्रमा कुंभ राशि में सुबह 11 बजकर 27 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद मीन राशि में गोचर करेंगे.
द्रिक पंचांग के अनुसार, Sunday के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक और राहुकाल शाम 4 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा.
अग्नि और स्कंद पुराण में Sunday व्रत का उल्लेख मिलता है, जिसमें बताया गया है कि इस व्रत को रखने से जातक के जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है. अगर आप व्रत की शुरुआत करना चाहते हैं, तो किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष के पहले Sunday से कर सकते हैं और 12 Sunday व्रत रखने के बाद उद्यापन कर दें.
Sunday का व्रत करने के लिए जातक सुबह या ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म स्नान आदि कर पूजा स्थल को साफ करें. इसके बाद एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर पूजन सामग्री रखें और फिर व्रत कथा सुनें और सूर्य देव को तांबे के बर्तन में जल भरकर उसमें फूल, अक्षत और रोली डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. मान्यता है कि ऐसा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
इसके अलावा Sunday के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र मंत्र का पाठ करने और सूर्य देव के मंत्र “ऊं सूर्याय नमः” या “ऊं घृणि सूर्याय नमः” का जप करने से भी विशेष लाभ मिलता है. Sunday के दिन गुड़ और तांबे के दान का भी विशेष महत्व है. इन उपायों से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता मिलती है.
रवि योग ज्योतिष में एक शुभ योग माना गया है. यह तब बनता है जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें और तेरहवें स्थान पर होता है. इस दिन निवेश, यात्रा, शिक्षा या व्यवसाय से संबंधित काम की शुरुआत करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है.
–
एनएस/वीसी
You may also like

14 साल की थी, जंक फूड हाथ नहीं लगाया... सलमान के सामने खुलासा कर रो पड़ीं अशनूर कौर, तान्या को कहा- शर्म करो

'रानी' नाम की कुतिया को इतना पीटा की हो गई घायल, नर्स ने की पुलिस में शिकायत, बाप-बेटा हुए अरेस्ट

टूट गया Virat Kohli का वर्ल्ड रिकॉर्ड,Babar Azam पचासा जड़कर इस लिस्ट में बने नंबर 1 बल्लेबाज

अफगानिस्तान का बगराम एयरबेस क्या भारत को मिल गया है? तालिबान ने दे दिया जवाब, जान लीजिए सच

दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह BNS की इन गंभीर धाराओं में हुए गिरफ्तार, जानिए कितनी हो सकती है सजा




